18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो हजार के नोट बदलवाने में इस बार नोटबंदी जैसी मारामारी नहीं, दूसरे दिन बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

कोटा शहर के 29 बैंको में बुधवार को दूसरे दिन भी दो हजार के नोट बदलने का कार्य जारी रहा। बुधवार को बड़ी संख्या में लोग नोट बदलवाने पहुंचे। किसी बैंक शाखा में नोट बदलवाने वालों की संख्या 50 से अधिक नहीं पहुंची।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Manoj Vashisth

May 25, 2023

2000 note exchange

कोटा शहर के 29 बैंको में बुधवार को दूसरे दिन भी दो हजार के नोट बदलने का कार्य जारी रहा।

कोटा शहर के 29 बैंको में बुधवार को दूसरे दिन भी दो हजार के नोट बदलने का कार्य जारी रहा। बुधवार को बड़ी संख्या में लोग नोट बदलवाने पहुंचे। किसी बैंक शाखा में नोट बदलवाने वालों की संख्या 50 से अधिक नहीं पहुंची। एसबीआई बैंक में करीब 50 लोग 2 हजार के नोट बदलवाने पहुंचे। करीब 48 लाख रुपए जमा हुए। वहां अन्य बैंक शाखाओं में कहीं पर 20 लाख तो कहीं 30 लाख रुपए के बीच नोट जमा हुए।

29 शाखाओं में करीब 7 करोड 70 लाख के आसपास नोट जमा हुए है। बैंक शाखाओं में इस बार नोटबंदी जैसी परेशानी नहीं होने से लोग आसानी से रुपए बदलवा रहे है। व्यापारी सीधे खाते में डिपाजिट कर रहे है। जिससे कतार नहीं लग रही है।

यह भी पढ़े-कर्नाटक के बाद अब राजस्थान पर कांग्रेस की निगाहें, अशोक गहलोत और सचिन पायलट दिल्ली तलब

बैंक अधिकारियों का कहना है कि आज दूसरा दिन होने से कम लोग बैंक में नोट बदलवाने आए है लेकिन आने दिनों में नोट बदलबाने वालों की संख्या बढ़ेगी उसको देखते हुए सभी बैंकों ने ग्राहकों के लिए विशेष इंतजाम करना शुरू कर दिया है। शहर के एसबीआई बैंक, सेंट्रल बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूको बैंक आईंडीबीआई बैंक में बुधवार को दिन भर लोग दो हजार के नोट बदलवाने के लिए पहुंचे।

लीड बैंक मैनेजर के आर मीणा की ओर से इस संबंध में सभी बैंकों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्हें कहा गया है कि जो ग्राहक दो हजार रुपए के नोट बदलने आएंग उन्हें एक फार्म भरना होगा। जिसे भरने के बाद दो हजार के 10 नोटों तक की राशि बदली जाएगी। जिले में 29 बैंकों की 250 अधिक शाखाएं हैं जिनमें दो हजार रुपए के नोट बदले जा सकेगें। सभी बैंकों को आरबीआई की गाइडलाइन जारी कर दी गईं है। हर बैंक को रोज बदले गए नोटों की सूचना आरबीआई को देनी होगी।

यह भी पढ़े-Weather Update: शाम को अचानक बदला मौसम, मेघ गर्जना के साथ हुई झमाझम बारिश

सात करोड़ रुपए हुए जमा : शहर की 29 बैंक शाखाओं में बुधवार को करीब 7 करोड़ 70 लाख रुपए के आसपास दो हजार रुपए के नोट जमा हुए है।एसबीआईबैंक में 48 लाख रुपए जमा हुए है। इसके अलावा अन्य शाखाओं में 20 से 30 लाख रुपए के बीच जमा हुए है।