
कोटा .
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से 25वीं राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। जोधपुर में 5 व 6 दिसम्बर को हुई प्रतियोगिता में राज्य प्रोजेक्ट का चयन राष्ट्रीय बाल कांग्रेस के लिए किया गया। इनमें कोटा संभाग के आठ प्रोजेक्ट शामिल हैं। इनको गांधीनगर गुजरात में 27 से 31 दिसम्बर तक आयोजित राष्ट्रीय बाल कांग्रेस में प्रदर्शित किया जाएगा। प्रोजेक्ट का अवलोकन प्रधानमंत्री खुद करेंगे।
अनुसंधान अधिकारी प्रतिभा श्रृंगी ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कोटा संभाग से कुल 110 छात्रों ने 21 परियोजना पर अपना प्रस्तुतिकरण दिया था। कोटा के उत्कृष्ट 8 परियोजनाओं का चयन राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए हुआ। इनमें यूरीन पॉवर जनरेटर, कन्सन्ट्रेटर सोलर पॉवर, वाटर रिर्सोस एण्ड मेनेजमेन्ट, होलो हेण्ड लाइट, वाटर सेविंग एण्ड वॉटर कन्जम्प्शन इन गल्र्स होस्टल, इन्प्रुविंग कुकिंग एनवायरमेन्ट इन एलपीजी, औषधीय पौधे, प्राकृतिक साधनों द्वारा ऊर्जा का उपभोग प्रोजेक्ट शामिल है।
भारतीय विज्ञान कांग्रेस के लिए भी चयन
भारतीय विज्ञान कांग्रेस (आईएससी) के लिए प्रोजेक्ट चयन हुआ है। इसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीदरा निवाई टोंक के राजेश मीणा एवं मार्गदर्शक शिक्षक डॉ. कृष्णा गुप्ता द्वारा औषधीय पौधों पर आधारित परियोजना का प्रस्तुतिकरण हैदराबाद में 3 जनवरी को किशोर वैज्ञानिक सम्मेलन में किया जाएगा।
प्रोजेक्ट की खासियत
1. यूरीन पॉवर जनरेटर - आकेडिया एकेडमी, कोटा के छात्र लक्ष्य प्रताप
सिंह एवं पूरब रायल ने बताया कि पब्लिक शौचालय में बिजली व पानी की
सुविधा नहीं होती है। इनके द्वारा एक ऐसा जनरेटर तैयार किया गया है जिससे यूरिन के द्वारा बिजली बनेगी - जो शौचालयों को रोशन करेगी।
2. कन्सन्ट्रेटर सोलर पॉवर - सेन्ट्रल एकेडमी शिक्षान्तर सी. सै. स्कूल,
कोटा के छात्र अभिषेक चौधरी ने बताया कि सूर्य की किरणों के द्वारा किस
तरह से बिजली को केन्द्रित कर कम पैसों में बिजली उपलब्ध कराई जा सकती है।
3. वाटर रिर्सोस एण्ड मेनेजमेन्ट - आर्मी पब्लिक स्कूल, कोटा के छात्र
रमेश टीटरवाल ने बताया कि आज के समय में जो जल उपलब्ध है - उन्हें बचाने के तरीकों से अवगत कराया - ताकि भविष्य में पानी उपलब्ध हो सकें।
4. होलो हेण्ड लाईट - स्प्रिंग डेल्स चिल्ड्रन स्कूल, नया गांव, कोटा के
छात्र कुनाल बैरवा ने बताया कि होलो हेण्ड लाईट के द्वारा हम अधिकतम दूरी तक देख सकते है।
5. वाटर सेविंग एण्ड वॉटर कन्जम्प्शन इन गर्ल्स होस्टल - नालंदा एकेडमी सी.सै. स्कूल, कोटा की छात्रा राजश्री चौधरी एवं वेदेही ने बताया कि गर्ल्स होस्टल में होने वाले जल का उपयोग तथा उसे कैसे बचाया जाये।
6. इम्प्रूविंग कुकिंग एनवायरमेन्ट इन एल.पी.जी. - दिशा डेल्फी पब्लिक स्कूल, कोटा की छात्र शिबा ज्योति ने बताया कि एल.पी.जी. गैस से निकलने वाली रेडियेशन को अलग से काम में लेकर उपयोग किया जा सकता है।
7. औषधिय पौधे - राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीदरा, निवाई, टोंक के छात्र राजेश मीणा ने बताया कि औषधिय पौधो के उपयोग व उनका अध्ययन किया।
8. प्राकृतिक साधनों द्वारा ऊर्जा का उपभोग - राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीदरा, निवाई, टोंक के छात्र रामधन मीणा ने प्राकृतिक संसाधनों द्वारा ऊर्जा बनाई व उपभोग का अध्ययन किया।
Published on:
12 Dec 2017 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
