27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

बच्चों ने दिया जल, जंगल व वन्यजीव बचाने का संदेश

विभिन्न आयोजनों के साथ वन्यजीव सप्ताह का समापन

Google source verification

कोटा. चिडिय़ाघर में वन्यजीव सप्ताह का समापन रविवार को हुआ। आयोजित समारोह में सप्ताह के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। वहीं विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता भी हुई। जिसमें बच्चों ने शेर, चिडिय़ा व तितली बनकर प्रभावशाली संवादों के साथ लोगों को जल जंगल व वन्यजीवों को बचाने का संदेश दिया।

प्रतियोगिता कक्षा पहली से चौथी एवं पांचवीं से आठवीं दो वर्गों में आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व के उपवन संरक्षक टी मोहन राज व वन विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अतिथियों ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर गौरव गोयल थे।
उन्होंने प्रकृति का संरक्षण जरूरी बताया। पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि वन एवं वन्यजीवों के प्रति जागरूकता से ही वन्यजीव अगली पीढ़ी को देखने को मिलेंगे। उपवन संरक्षक सुनील चिद्री ने आयोजनों की जानकारी दी। कार्यक्रम सहायक वन संरक्षक अनुराग भटनागर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यहां भी हुआ आयोजन
मोड़क स्थित मंगलम ऑडिटोरियम में समारोह मनाया गया। उपवन संरक्षक जोधराज सिंह हाड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में सप्ताह के दौरान आयोजित प्रतिभागियों के विजेताओं को मुख्य अतिथि मंगलम के वाइस प्रेसीडेंट एन के माहेश्वरी, सहायक वन संरक्षक जयसिंह राठौड़ ने पुरस्कृत किया।

साइकिल रैली से संदेशवन्यजीव सप्ताह के तहत मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में रविवार को साइकिल रैली निकाली। इसमें 60 से अधिक साइकिल सवार शामिल हुए। उन्होंने जंगल में साइकिल से लंबी दूरी तय कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। संयोजक तपेश्वर सिंह भाटी के अनुसार रैली में कोटा व झालावाड़ के करीब 60 साइक्लोटोट्स शामिल हुए। टाइगर रिजर्व की बोराबास रेंज से रवाना हुई जो कोलीपुरा, गिरधरपुरा, दामोदरपुरा होते हुए रावठा में पहुंची।