10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत की इस कम्पनी ने धन दोगुना करने के नाम पर कोटा समेत पूरे देश के हजारों लोगों से की करोड़ों रुपए की ठगी

धन दोगुना करने के नाम पर पूरे देश के हजारों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने के मामले की जांच के लिए एसओजी जयपुर टीम कोटा पहुंची।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Jan 03, 2018

एसओजी जयपुर टीम

कोटा .

धन दोगुना करने के नाम पर पूरे देश के हजारों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने के मामले की जांच के लिए एसओजी जयपुर टीम बुधवार को कोटा पहुंची। टीम ने कोटा के निवेशकों के बयान लिए। टीम गुरुवार को भी कोटा में ही रहेगी।
एसओजी जयपुर के एएसपी व अनुसंधान अधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि पिनकोन कम्पनी ने राजसथान समेत उत्तर भारत के 8 राज्यों के हजारों निवेशकों से करीब 1 हजार करोड़ रुपए अनधिकृत रूप से कम्पनी में निवेश करवाए थे। उनकी रकम वापस नहीं करने पर कम्पनी के रीजनल मैनेजर संदीप घोष ने पिछले वर्ष नवम्बर में एसओजी जयपुर में मामला दर्ज कराया था। इस पर कम्पनी के चेयरमैन मनोरंजन राय और 4 निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था।

Read More: बूंदी में बवाल: पुलिस से भिड़े बंद समर्थक, गिरफ्तार किया तो शहर में लगा दी आग, तस्वीरों में देखिए पल-पल का हाल

7 हजार निवेशक, 70 करोड़ बकाया

राजस्थान के करीब 7 हजार से अधिक निवेशकों के 70 करोड़ रुपए कम्पनी में बकाया हंै। उसी मामले में कोटा के निवेशकों के बयान लेने के लिए उनके नेतृत्व में टीम कोटा आई है। यहां एसओजी कार्यालय में पहले दिन कई निवेशकों के बयान दर्ज किए गए। बयान देने बड़ी संख्या में पीडि़त कार्यालय पहुंचे थे। गुरुवार को भी कुछ निवेशकों को बयान के लिए बुलाया है। टीम के साथ कोटा एसओजी टीम के सदस्य सुरेन्द्र सिंह व कैलाश यादव भी कार्रवाई में जुटे रहे।

Read More: कोटा सेंट्रल जेल में खूंखार अपराधियों का खौफ, पति की जान बचाने को पत्नियां बेच रही मंगलसूत्र

कोटा के डेढ़-दो हजार निवेशक
घोष ने बताया कि कोटा के करीब डेढ़ से दो हजार निवेशकों ने कम्पनी में एफडी व आरडी के रूप में चेक से रकम जमा की थी। किसी ने 10 लाख तो किसी ने 20 से 25 लाख। उनकी कुल रकम करीब 13 से 14 करोड़ रुपए है। सबसे अधिक करीब 3 हजार निवेशक अजमेर के हैं उनकी रकम 30 करोड़ रुपए से अधिक है। रीजनल कार्यालय में कोटा, अजमेर, जयपुर, चौमंू व निवाई क्षेत्र आते हैं। कम्पनी चेयरमैन द्वारा निवेशकों की रकम लौटाने में आनाकानी करने पर उन्होंने एसओजी में 3 नवम्बर को मामला दर्ज कराया था। कोटा में कोटड़ी रोड पर उनका कार्यालय था। उसे एसओजी ने सीज कर दिया था।