20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

किसमस पर्व मनाया, दिए संदेश

कोटा. शहर में रविवार को क्रिसमस पर्व हर्षोल्लास से मनाया। चर्चों में खास अवसर पर विशेष प्रार्थना की गई।पादरियों ने प्रभु यीशु के संदेशों को जीवन में उतारने का संदेश दिया। सब्जीमंडी में सीएनआई चर्च, इम्मानुएल चर्च रायपुरा,जंक्शन क्षेत्र में सेंट जोसफ समेत अन्य चर्चों में प्रार्थना की गई।

Google source verification

कोटा

image

Neeraj Gautam

Dec 25, 2022

इस दौरान कई जगहों सेवा के कार्यक्रम भी हुए। सुबह से दोपहर तक प्रेयर के बाद शुभकामनाएं देने सिलसिला शुरू हुआ। लोगों ने एक दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं देकर खुशहाली की कामना भी की। सीएनआई चर्च में रेव्हरेंट अमित कुमार श्रेष्ठ के सान्निध्य में प्रेयर की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह दिन हमारे लिए सौगात है। इसका नाम सिर्फ सजन संवरना, सेटा से उपहार लेना, घर की सजावट करना भर नहीं, प्रभु यीशु के बताए मार्ग पर चलना है। हमें ऐसे कार्य करने हैं जिनमें परोपकार की भावना निहीत हो। चर्च में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। अन्य समुदायों के लोग भी चर्च पहुंचे व क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं।अन्य चर्चों में भी आयोजन हुए