कोटा। नगर निगम की गैराज
समिति के अध्यक्ष गोपालराम मण्डा व पार्षद विवेक राजवंशी ने सोमवार को मेला स्पेशल
सिटी बसों की आकस्मिक जांच की और यात्रियों से उनके अनुभव जाने। मंडा व राजवंशी ने
केशवपुरा मार्ग, सीएडी सर्किल तथा एरोड्राम सर्किल पर शाम चार से पांच बजे तक सिटी
बसों की जांच की। उन्होंने टिकट भी चेक किए। यात्रियों ने बताया कि कहां-कहां बसों
का ठहराव है, इसकी जानकारी नहीं है।
इसलिए मुख्य जगहों पर सिटी बसों के
ठहराव एवं समय के बैनर लगाए जाएं। यात्रियों ने मेले के बाद भी बसों का संचालन जारी
रखने का आग्रह किया। सभी मार्गो पर सिटी बसें ठसाठस भरी मिली।
टैम्पो से अच्छी
है सुविधा : स्टेशन से सिटी बस में सवार रामचरन ने बताया कि पहले स्टेशन से मेले
में आने के लिए टैम्पो में लटककर आना पड़ता था। टैम्पो चालक मनमाना किराया वसूलते
थे, लेकिन इस बार बसें चलने से काफी सुविधा मिली है।