
न्यास ने अवैध कब्जाधारी का फ्लैट खाली कराया
कोटा. नगर विकास न्यास के दस्ते ने पुलिस की सहायता से शनिवार को न्यास की आवासीय कॉलोनी कंसुआ अफोर्डेबल योजना में दबंग के कब्जे से फ्लैट को खालीकर अपने कब्जे में ले लिया। राजस्थान पत्रिका ने न्यास की इस आवासीय कॉलोनी में 'असली मालिक कब्जे के लिए भटक रहे, दबंगों ने किराए पर उठाए फ्लैटÓ शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद न्यास अधिकारी हरकत में आए और फ्लैट को कब्जे में ले लिया।
तहसीलदार रामनिवास मीणा ने बताया कि अवैध कब्जाधारी को हटाने के लिए न्यास ने एसपी को पत्र लिखकर पुलिस जाप्ता मुहैया कराने का आग्रह किया था। इसके बाद न्यास अधिकारी शनिवार दोपहर उद्योग नगर पुलिस के साथ कसुंआ अफोर्डेबल योजना के फ्लैट नं. ई-1141 पर पहुंचे तो वहां कब्जाधारी नहीं मिला। फ्लैट पर ताला लगा था। पुलिस अधिकारियों की मौजूदी में वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करने के बाद फ्लैट का ताला तोड़कर कब्जेधारी के सामान की भी वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करवाई और सामान जब्त कर न्यास कार्यालय भिजवा दिया। यह फ्लैट जिसे आवंटित हुआा था, उसे कब्जा संभलाने के लिए मौके पर बुलाया, लेकिन वह नहीं आया। ऐसे में फ्लैट पर न्यास ने अपना ताला लगाकर कब्जे में लेकर चाबी जेईएन ममता यादव के सुपुर्द कर दी। आवंटी के आने के बाद कब्जा सौंपा जाएगा।
उन्होंने बताया कि कब्जे की कार्रवाई के दौरान तहसीलदार रामकल्याण यादवेन्द्र, न्यास सीआई आशीष शर्मा, कानूनगो, पटवारी, जेईएन सहित न्यास का दस्ता व उद्योग नगर थाने का पुलिस जाप्ता मौके पर रहा। इस दौरान पंचनामा तैयार किया गया।
Published on:
08 Jan 2022 10:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
