26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Youngothon: सेहत व सड़क सुरक्षा का संदेश देने के लिए दौडे़ं शहरवासी

शहरवासियों को सेहत व सड़क सुरक्षा का संदेश देने के लिए यंगोथॉन रविवार को उम्मेद क्लब से आयोजित की गई। सुबह की पहली किरण के साथ शहरवासी नयापुरा उम्मेद क्लब पर नजर आए। सीआईआई वाईआई की ओर से आयोजित इस दौड़ को संभागीय आयुक्त डाॅ. प्रतिभा सिंह, आईजी रेंज कोटा प्रसन्न कुमार खमेसरा ने हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ 5 और 10 किमी महिला व पुरुषों की विभिन्न आयु वर्गों के अनुसार आयोजित की गई।

Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Oct 29, 2023

कोटा. शहरवासियों को सेहत व सड़क सुरक्षा का संदेश देने के लिए यंगोथॉन रविवार को उम्मेद क्लब से आयोजित की गई। सुबह की पहली किरण के साथ शहरवासी नयापुरा उम्मेद क्लब पर नजर आए। सीआईआई वाईआई की ओर से आयोजित इस दौड़ को संभागीय आयुक्त डाॅ. प्रतिभा सिंह, आईजी रेंज कोटा प्रसन्न कुमार खमेसरा ने हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ 5 और 10 किमी महिला व पुरुषों की विभिन्न आयु वर्गों के अनुसार आयोजित की गई। इसमें बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी ने उत्साह, उमंग के साथ हिस्सा लिया। दौड़ उम्मेद क्लब से क्षारबाग, जयपुर गोल्डन, सरोवर टॉकीज, सेवन वंडर, किशोर सागर तालाक की पाल से जेडीबी होते हुए उम्मेद क्लब पहुंची। दौड मार्ग में बैनर व पोस्टर लगाए गए। इस दौड़ के लिए शहर के 3100 लोगों ने पंजीयन करवाया था।

ऐसे तय की दूरी
वाईआई कोटा चेप्टर चेयर अभिनंदन सेठी ने बताया कि 10 किमी की दौड़ में 18 से 35 आयु वर्ग में पुरुषों ने 31.13 मिनट व महिलाओं ने 38.42 मिनट, 35 से 50 आयु वर्ग में पुरूषों ने 38.36 मिनट व महिलाओं ने 47.40 मिनट, 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में पुरुषों ने 50.15 मिनट व महिलाओं ने 1.04 घंटे में दूरी तक प्रथम स्थान बनाया।

स्वयं और दूसरे भी सुरक्षित रखें
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईजी ने कहा कि सड़क पर जब आप वाहन लेकर निकलते है तो स्वयं सुरक्षित तरीके से वाहन चलाए। साथ ही दूसरे व्यक्तियों को भी आपकी वजह से कोई परेशानी ना हो, इसका भी ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि कोटा शहर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन रहता है। इसलिए हमें स्वास्थ्य की हर संभव देखभाल करनी चाहिए। संभागीय आयुक्त ने भी जागरूकता संदेश के लिए शहर में ऐसे आयोजन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह सेहत व सड़क सुरक्षा संदेश देने की काबिले तारीफ पहल है। चैप्टर मेंटर भुवन गौड़ ने बताया कि दौड़ का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटना रहित बनाने के लिए समाज के जनता को जागरूक करना है। चैप्टर कोचेयर चिराग जैन ने बताया कि वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें, सीट बेल्ट जरूर लगाएं, ताकि परिवार सुरक्षित रहे।

यह रहे विजेता
अतिवीर जैन व सारांश खंडेलवाल ने बताया कि बताया कि 18 से 35 आयुवर्ग में प्रियंका व बीरू प्रथम, 35 से 50 आयु वर्ग में अंशु सैनी और अंकुश वर्मा, 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में आभा यादव व नारायण गौत्तम प्रथम रहे। दौड़ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय 18 प्रतिभागियों को 3 लाख रुपए तक आकर्षक पुरस्कार वितरित किए गए। सभी प्रतिभागियों को मेडल व किट दिया गया