वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय को अगले पांच वर्षों के लिए एमसीए और एमबीए कराने की एनओसी ऑल इंडिया तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने दे दी है। गुरूवार को एनओसी का पत्र भी एआईसीटीई नई दिल्ली से प्राप्त हो गया है।
कोटा. खुशखबरी...! वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय को अगले पांच वर्षों के लिए एमसीए और एमबीए कराने की एनओसी ऑल इंडिया तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने दे दी है। गुरूवार को एनओसी का पत्र भी एआईसीटीई नई दिल्ली से प्राप्त हो गया है।
कुलपति डॉ. कैलाश सोडाणी ने कहा कि मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से एमसीए और एमबीए की डिग्री लेने वाले विद्यार्थियों के लिए ये सुनहरा मौका होगा। एआईसीटीई के सदस्य सचिव प्रोफेसर राजीव कुमार के हवाले से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि परिषद ने एमसीए और एमबीए में एक-एक हजार सीटें आवंटित की हैं।
कंप्यूटर विज्ञान के संयोजक डॉ. नीरज अरोड़ा ने बताया कि एमसीए की फीस प्रथम वर्ष में 19400 रुपए और दूसरे वर्ष 18800 रुपए रखी गई है। इसी प्रकार एमबीए की फीस पहले साल 14600 रूपए और दूसरे साल भी 14600 रूपए होगी। निदेशक अकादमिक प्रोफेसर बी. अरूण कुमार ने कहा कि इन कोर्सेज की एनओसी के लिए कुलपति के प्रयास रंग लाए और ऑल इंडिया तकनीकी शिक्षा परिषद ने वीएमओयू कोटा को शैक्षणिक सत्र 2023-24 से लेकर 2027-28 तक के लिए एनओसी देकर अच्छा कार्य किया है।