
सीएनजी की किल्लत, मचा हाहाकार ,पम्प पर लगी 1 कि.मी लंबी कतार ,बरपा हंगामा और कहासुनी
कोटा . CNG की किल्लत के चलते पंप पर सीएनजी भराने के लिए बुधवार को ऑटोवालों की लंबी कतारें लग रही है। पम्प पर लगी करीब 1 किलोमीटर लंबी कतार लगी । गैस भराने आये ऑटो की लगी कतार के बाद गहमागहमी का माहौल हो गया नौबत हंगामे तक पहुंच गई लोग आपस में उलझते नजर आये और कहासुनी हो गई। ऑटो चालक परेशान दिखे।
नाराजगी दर्ज करते हुए ऑटो चालकों ने कहा कि शहर में कुछ और पेट्रोल पंपों पर सीएनजी सेवा जल्द से जल्द शुरू करनी चाहिए। ताकि सीएनजी भरवाने के लिए ऑटो चालकों को सुबह से लाइन में न लगना पड़े।
ऑटोचालकों से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि सीएनजी सेवा शुरू होने के बाद से सीएनजी ऑटो की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस समय 15सौ से ज्यादा सीएनजी ऑटो शहर में चल रहे हैं। जबकि शहर के डीसीएम और रोड नंबर पांच डीसीएम और रोल नंबर पांच औद्योगिक क्षेत्र में दो ही पंप पर सीएनजी सेवा है।
स्थिति यह है कि सीएनजी भरवाने के लिए ऑटो चालकों की अब रोजाना लंबी लाइन लग रही है। ऑटो चालकों का कहना है कि लंबी लाइन में लगने के बावजूद कभी दो तो कभी एक किलो सीएनजी ही मिल पा रहा है।
Updated on:
12 Feb 2020 01:26 pm
Published on:
12 Feb 2020 01:24 pm

बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
