25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा में 23 वर्षीय कोचिंग छात्रा ने की आत्महत्या, परिवार में थी सबसे छोटी

वह परिवार में सबसे छोटी थी। उसके पिता खेती करते हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि लड़की ने मंगलवार दोपहर को यह अतिवादी कदम उठाया और अभी तक सही कारण का पता नहीं चल पाया है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Navneet Sharma

Apr 26, 2023

kota.jpg

कोटा. जवाहर नगर थाना क्षेत्र में एक छात्रावास में रहकर नीट की तैयारी कर रही एक कोचिंग छात्रा ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। जवाहर नगर थाने के एएसआई रामसहाय के अुनसार मध्यप्रदेश के सागर निवासी राशि जैन (23) ने मंगलवार दोपहर को खुदकुशी कर ली। वह अपने कमरे में संदिग्ध हालात में मृत मिली। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया और छात्रा को एमबीएस अस्पताल लेकर गए, जहां चिकत्सक ने भी उसकी मौत की पुष्टि कर दी।

सुबह से कमरे से नहीं निकली थी:
छात्रा राशि जैन तलवंडी सेक्टर-ए जैन मंदिर के पास एक छात्रावास में रहती थी। उसका 7 मई को नीट यूजी का पेपर था। मंगलवार सुबह से वह अपने कमरे में नहीं निकली थी। दोपहर में उसके कमरे का दरवाजा बंद मिला तो वार्डन ने खिडक़ी देखा। इसके बाद हॉस्टल संचालक को बताया। हॉस्टल संचालक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि उसकी पढ़ाई ठीक नहीं चल रही थी, इस कारण तनाव में थी। पुलिस ने मामले जांच शुरू की है। राजस्थान के कोटा में परीक्षा की तैयारी कर रही 23 वर्षीय छात्रा ने अपने छात्रावास के कमरे में आत्महत्या कर ली।

घर में सबसे छोटी थी राशि:
सागर (मप्र) की रहने वाली राशि जैन कोचिंग के लिए पिछले एक साल से कोटा में रह रही थी। उसके दोस्तों के अनुसार, राशि तनाव में थी क्योंकि उसकी तबीयत ठीक नहीं थी। घटना मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे की है। बुधवार को एमबीएस अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम किया गया। राशि तलवंडी इलाके में यूके के एक हॉस्टल में रहती थी।

खराब तबीयत के कारण उसने कोचिंग छोड़ दिया था। छात्रों ने छात्रावास संचालिका व पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो उसका शव फंदे से लटका मिला। वह परिवार में सबसे छोटी थी। उसके पिता खेती करते हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि लड़की ने मंगलवार दोपहर को यह अतिवादी कदम उठाया और अभी तक सही कारण का पता नहीं चल पाया है।

दबाव में रहते हैं छात्र:
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं हुआ है कि तनाव के कारण किसी विद्यार्थी ने आत्महत्या की हो। गौरतलब है कि कोटा में मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग की सुविधा का लाभ उठाने वाले छात्रों द्वारा कई बार आत्महत्याएं की गई हैं। यूपी के रहने वाले अली राजा ने 14 जनवरी को आत्महत्या कर ली थी। वह जेईई की तैयारी कर रहा था।

अगले ही दिन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज निवासी रंजीत (22) ने फांसी लगा ली। छात्रा के पास से सुसाइड नोट मिला है। जवाहर नगर थाना क्षेत्र में 19 जनवरी को एक छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया था। छात्र ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराकर बचा लिया। छात्र बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले का रहने वाला है।