10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG: कोटा में 22 घंटे तक फांसी के फंदे पर लटकी रही छात्रा

जवाहर नगर थाना स्थित हॉस्टल के कमरे में एक किशोरी 22 घंटे तक फांसी के फंदे पर लटकी रही।पास के रूम में रह रही छात्राओं को भी पता नहीं लग सका।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Jan 06, 2018

Coaching Student Suicide

Coaching Student Suicide

कोटा . जवाहर नगर थाना क्षेत्र स्थित हॉस्टल के कमरे में एक किशोरी ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। किशोरी की खुदकुशी का 22 घंटे बाद शुक्रवार देर शाम को पता चला, जब साथी छात्राओं के खटखटाने पर छात्रा ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला। आशंकित छात्राओं ने हॉस्टल संचालक को सूचना दी। संचालक ने दूसरे कमरे की खिड़की से देखा तो छात्रा फंदे से लटकी दिखी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर मोर्चरी में रखवाया।

Read More: सावधान! कोटावासियों छत पर टहलने से पहले पढ़ लीजिए यह खबर, कहीं आप तो नहीं उनके निशाने पर



वार्डन के मुताबिक, हरियाणा निवासी 12 कक्षा की छात्रा नीरज कुमारी (17) राजीव गांधी नगर स्थित प्रज्ञा गल्र्स होस्टल में दो साल से रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही थी। शुक्रवार सुबह सफाई कर्मचारी झाडू लगाने आई थी, लेकिन कमरा बंद देख वह चली गई। शुक्रवार देर शाम को जब अन्य छात्राओं ने नीरज के कमरे में खटकाया और दरवाजा नहीं खुलने पर उन्होंने वार्डन को सूचना दी। वार्डन ने खिड़की तोड़कर देखा तो नीरज पंखे पर फंदा लगाकर लटकी हुई थी। सूचना पर सीआई नीरज गुप्ता व एएसआई अवधेश कुमार मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।

Read More: बाइक लेकर घर से बाजार के लिए निकला युवक की बीच बाजार में कटी गर्दन, खून बहता देख ठहर गया कोटा का ट्रैफिक



वार्डन ने बताया कि नीरज का 11 जनवरी को घर जाने वाली थी। इधर हॉस्टल संचालक नवनीत काबरा का कहना है कि शुक्रवार सुबह सहेलियों ने नीरज को नाश्ते पर देखा था। एएसआई अवधेश कुमार ने बताया कि कमरे में फिलहाल कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला है। परिजनों को सूचना कर दी है।

Read More: साहब, रूम हीटर चलाकर रजाइयों में दुबके, बच्चे सर्द हवाओं के बीच स्कूल पहुंचे

शनिवार तक कोटा पहुंच जाएंगे। खुदकुशी का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है। गौरतलब है कि गत वर्ष राजीव गांधी नगर क्षेत्र के एक हॉस्टल में एक छात्र ने खुदकुशी कर ली थी, जिसका पता तीन दिन बाद चला था।