कोटा. नयागांव स्थित बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय संप्रेषण किशोर एवं सुरक्षित अभिरक्षा गृह के परिसर में रविवार रात कोबरा प्रजाति का सर्प घुसने से बाल अपचारियों व बालगृह के कर्मियों में हडक़ंप मच गया। सूचना पर स्नेक केचर ने मौके पर पहुंच कर कोबरा को पकड़ा और जंगल में छोड़ा।
सम्प्रेषण गृह के गार्ड देवीराम सिंह के अनुसार कुछ बाल अपचारियों ने उसे बताया कि परिसर में सर्प है। वहां जाकर देखा तो काफी लम्बा सर्प था। उसने स्नेक केचर गोविन्द शर्मा को सूचना दी। गोविन्द शर्मा ने मौके पर पहुंच कर सर्प को पकड़ा। गोविन्द के अनुसार कोबरा प्रजाति का पांच फीट के अधिक लम्बा सर्प है। उसे पकड़ कर जंगल में छोड़ा गया है। बाल संप्रेषण गृह जंगल एरिया में बना हुआ है। बरसात के मौसम में परिसर में जहरीले जीव जंतु आ जाते हैं।