20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्दी ने ठिठुराया, कोटा में न्यूनतम पारा 6.8 डिग्री पर पहुंचा

कोटा में देर से शुरू हुई सर्दी अब अपने शबाब पर है। गुरुवार को 5 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलीं। न्यूनतम पारा 6.8 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Dec 12, 2024

सर्दी ने ठिठुराया, कोटा में न्यूनतम पारा 6.8 डिग्री पर पहुंचा

सर्दी ने ठिठुराया, कोटा में न्यूनतम पारा 6.8 डिग्री पर पहुंचा

कोटा में देर से शुरू हुई सर्दी अब अपने शबाब पर है। रात के साथ अब दिन में भी लोग गर्म कपड़ों लिपटे नजर आ रहे हैं। गुरुवार को चली शीतलहर ने लोगों को धूप में भी सर्दी का एहसास करवाया। गुरुवार को 5 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलीं।
मौसम विभाग के अनुसार, कोटा में गुरुवार को न्यूनतम पारा 6.8 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। ऐसे में शहर में लोग शाम से ही जगह-जगह अलाव जलाकर तो कहीं कमरों को छोड़ खुले में सूर्यदेव की शरण में सर्दी से बचाव का जतन करते नजर आए। सर्दी के चलते लोग मोटी रजाइयों और कंबलों में दुबकने को मजबूर हो गए है। घरों में खिड़की-दरवाजे बंद कर हीटर जलाकर सर्दी से बचाव के जतन कर रहे हैं। अधिकतम तापमान का पारा 23.4 डिग्री दर्ज किया गया।
बदल गया खान-पान
शहर में सर्दियां शुरू होते ही खान-पान भी बदल गया है। सुबह से रात तक चाय-कॉफी और गर्म कचौरी-समोसे और गर्म दूध और जलेबी की दुकानों पर लोगों की भीड़ नजर आ रही है। बाजार में गजक और गुड़ और तिल की भी मांग बढ़ गई है।
अस्पतालों में मरीजों की भीड़
सर्दी तेज होने के साथ शहर के अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। खांसी, जुकाम व बुखार और सर्दी से प्रभावित मरीज पहुंचने लगे हैं। इसके अलावा सांस व दिल के रोगियों की भी मुश्किल बढ़ गई है।