कोटा. नए पश्चिम विक्षोभ के असर से हाड़ौती अंचल में कोहरा, मावठ के बाद अब शीतलहर ने कंपकंपाया। कोटा, बूंदी में शीतलहर चलती रही। झालावाड़ व बारां जिले में बारिश हुई।
कोटा शहर में सोमवार सुबह बारिश हुई। उसके बाद शीतलहर ने कंपकंपाया। दिनभर बादल छाए रहे। सूर्य देव के दर्शन नहीं होने व ठंडी हवा चलने से लोग दिनभर ठिठुरते नजर आए। वाहन चलाते समय ठंडी हवा शूल सी चुभती रही। इसके चलते लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे रहे। शाम ढलने के बाद मौसम में गलन होने से सर्दी का असर और तेज हो गया। घरों व दुकानों के बाहर लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन करते नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 20.2 व न्यूनतम तापमान 2 डिग्री गिरकर 16.8 डिग्री सेल्सियस रहा। विजिबिलिटी 1200 मीटर रही। 7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार रही। जबकि कोटा में रात को रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। 12.6 एमएम बारिश दर्ज की गई।
सुबह तेज मावठ, कार्तिक मेले की दुकानों में पानी भरा
झालावाड़ शहर व जिले में सुबह कई जगह झमाझम मावठ हुई। इससे सड़कों पर पानी बह निकला। वहीं इस दौरान हवा चलने से सर्दी ने कंपकंपी छुड़ा दी। झालरापाटन में तड़के हुई मावठ की बरसात से चंद्रभागा कार्तिक मेले में दुकानदारों को नुकसान हुआ, जिसे लेकर दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बरसात से मेले के सभी बाजारों में कीचड़ फैल गया।
शहर में सुबह कोहरे के बीच अच्छी बरसात हुई। इससे सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान शीतलहर चलने से धूजणी छूट गई और कई जगह लोग दिन में भी अलाव जलाकर चुनावी चर्चा करते रहे। अधिकतम तापमान 23 व न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस रहा।
दिनभर छाए रहे बादल, रात तक होती रही बारिश
बूंदी जिले में दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। ऐसे में मौसम में ठण्डक बनी रही। रविवार रात तक भी रुक-रुक कर बारिश होती रही। तीन दिन से सूर्यदेव के दर्शन नहीं होने से सर्दी का असर बढ़ गया है। तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह आठ बजे तक बीते चौबीस घंटों में नैनवां में 60, हिण्डोली में 39, बूंदी में 30, इन्द्रगढ़ में 25, के.पाटन में 23, तालेड़ा में 7 एमएम बारिश दर्ज की गई।