27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

कलक्टर ने पीए के जरिए ली एक लाख की रिश्वत

एसीबी की पूछताछ में बोला आरोपी 1 लाख कलक्टर और 40 हजार खुद के लिए लिए हैं। पेट्रोल पंप की एनओसी जारी करने के एवज में ली गई रिश्वत।

Google source verification

कोटा. राजस्थान के बारां जिला कलक्टर इन्द्र सिंह के निजी सहायक महावीर नागर को बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने 1 लाख 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने एक लाख रुपए की राशि कलक्टर के लिए और 40 हजार रुपए खुद के लिए। राज्य सरकार ने बारां कलक्टर इन्द्र सिंह को तत्काल एपीओ कर दिया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवानलाल सोनी ने बताया कि एसीबी की कोटा यूनिट को परिवादी ने शिकायत दी थी। बारां कलक्टर का पीए पेट्रोल पंप की एनओसी जारी करने के एवज में 2 लाख 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग करके परेशान कर रहा था। इस शिकायत पर एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कराया गया। इसमें शिकायत सही पाई गई। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील और उनकी टीम ने कार्यवाही करते हुए पीए महावीर नागर को 1 लाख 40 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी महावीर नागर ने 1 लाख रुपए बारां कलक्टर के लिए और 40 हजार रुपए खुद के लिए लेना बताया। आरोपी के निवास और उसके अन्य ठिकानों की भी तलाश की जा रही है। इस बारे में जिला कलक्टर से भी पूछताछ की जा रही है।