
राजस्थान के किसानों का सारथी बनेगा किसान साथी पोर्टल
कोटा। कृषि विभाग की ओर से किसानों को सभी योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर ऑनलाइन मुहैया कराने के लिए विकसित किए जा रहे हैं। इसके तहत किसान साथी पोर्टल जल्द ही तैयार हो जाएगा। यह पोर्टल किसानों के लिए काफी लाभकारी व ज्ञानप्रदान साबित होगा। कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा ने समयबद्धता से पोर्टल का कार्य पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
यह एकीकृत पोर्टल किसान और पशुपालक के लिए बहुत लाभदायक है, जिसमें सभी योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर ऑनलाइन मिल सकेगा। उन्होंने एप निर्माण में उच्च गुणवत्ता का समावेश करने के निर्देश दिए ताकि किसानों को इसके उपयोग में आसानी हो और पारदर्शिता बढ़ाई जा सके। मुख्यमंत्री ने इस साल बजट भाषण में किसानों की सुविधा के लिए ईज ऑफ डूइंग फ ार्मिंग की घोषणा की थी। उसी के तहत किसान साथी पोर्टल विकसित किया जा रहा है। जिसके लिए पंत कृषि भवन जयपुर में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट की स्थापना की गई है। इस पोर्टल पर 150 एप विकसित किए जाने हैं। जिनमें से 20 से अधिक एप का कार्य पूर्ण हो चुका है। इस पोर्टल के जरिये किसानों को कृषि एवं संबद्ध विभागों की योजनाओं की सब्सिडी के आवेदन व खेती की सम्पूर्ण जानकारी एक ही स्थान पर ऑनलाइन उपलब्ध होगी। साथ ही अनुदान योजनाओं में आवेदन प्रक्रिया का सरलीकरण किया जा रहा है। इस पोर्टल के जरिये आवेदन से लेकर किसान के खाते में अनुदान के भुगतान तक की प्रक्रिया अब सम्पूर्ण रूप से ऑनलाइन ही होगी। इस एकीकृत पोर्टल में कृषि, उद्यान, कृषि विपणन, सहकारिता, पशुपालन, मत्स्य पालन विभाग, बीज निगम व जैविक प्रमाणीकरण संस्था को शामिल किया गया है। कृषि विभाग कोटा खण्ड के संयुक्त निदेशक डा. रामावतार शर्मा का कहना है कि किसान साथी पोर्टल पर किसानों को बहउपयोगी जानकारियां एक क्लिक पर ही घर बैठे मिल सकेगी। कृषि उत्पादन से लेकर विपणन तक की जानकारी ले सकेगा।
Published on:
08 Sept 2020 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
