27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन्मजात दिल की बीमारी से ग्रसित एक माह के बच्चे की जटिल हार्ट सर्जरी

जन्मजात दिल की बीमारी ट्रास्पोजिशन ऑफ द ग्रेट आर्टरीज से ग्रसित रामगंजमंडी निवासी एक माह के बच्चे का सुधा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में जटिल ऑपरेशन कर जान बचाई गई।  

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Aug 29, 2021

जन्मजात दिल की बीमारी से ग्रसित एक माह के बच्चे की जटिल हार्ट सर्जरी

जन्मजात दिल की बीमारी से ग्रसित एक माह के बच्चे की जटिल हार्ट सर्जरी

कोटा. जन्मजात दिल की बीमारी ट्रास्पोजिशन ऑफ द ग्रेट आर्टरीज से ग्रसित रामगंजमंडी निवासी एक माह के बच्चे का सुधा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में जटिल ऑपरेशन कर जान बचाई गई। अस्पताल के मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से सम्बद्ध होने व लाभार्थी का योजना में पंजीकृत की वजह से बच्चे का इस अस्पताल में ऑपरेशन व पूरा इलाज नि:शुल्क हुआ। बच्चे का स्वास्थ्य अब ठीक है और उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया।
अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पलकेश अग्रवाल ने बताया कि बच्चे को जब अस्पताल लाया गया था, तब उसका ऑक्सीजन स्तर मात्र 60 रह गया था। बच्चे का वजन भी कम 2.60 किलोग्राम ही था। बच्चे की गंभीर स्थिति को देखकर तत्काल सर्जरी का फैसला लिया। बच्चे की कम उम्र एवं बीमारी की जटिलताओं को देखते हुए यह एक बड़ा फैसला था, लेकिन आर्टरीज ट्रांस्पोजिशन का जटिल ऑपरेशन किया, जो सफ ल रहा। ऑपेरशन के बाद बच्चे को लगभग 20 दिनों तक हॉस्पिटल में चिकित्सकीय निगरानी में भर्ती रखा गया।

महाधमनियां उल्टी जुड़ी थी

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि महाधमनियों का ट्रांसपोजिशन एक प्रकार का हृदय दोष है। इसमें हृदय से रक्त ले जाने वाली दो धमनियां आपस में जुड़ी होती हैं, लेकिन वे उल्टी जुड़ी हुई थी। इससे बच्चे के अंदर अशुद्ध खून जा रहा था और शुद्ध खून बाहर फेंका जा रहा था। उनको ऑपरेशन से वापस सही किया गया। ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पुरुषोत्तम मित्तल तथा शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र गुप्ता ने बताया कि जन्मजात विकृति वाले शिशुओं का उपचार समय पर होना चाहिए, ताकि उनकी जिंदगी को बचाया जा सके। टीम में डॉ. प्रवीण कोठारी, डॉ. जितेन्द्र शक्तावत, डॉ. हेमराज सोनी, डॉ. सन्नी केसवानी, डॉ. राकेश मालव सहित अन्य चिकित्सक व स्टाफ शामिल रहा।