कोटा

मुकन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में प्रकृति, रेल व सड़क मार्ग का संगम

मोड़क स्टेशन क्षेत्र में मुकन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में एक जगह ऐसी है जहां प्रकृति, रेल व सड़क मार्ग का एक अलग ही संगम देखने को मिलता है।

less than 1 minute read
मुकन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में प्रकृति, रेल व सड़क मार्ग का संगम

कोटा. मोड़क स्टेशन क्षेत्र में मुकन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में एक जगह ऐसी है जहां प्रकृति, रेल व सड़क मार्ग का एक अलग ही संगम देखने को मिलता है। रिजर्व से एक और जहां दिल्ली-मुम्बई रेल लाइन गुजर रही है वही रेलवे लाइन के नीचे से राजस्थान की राजधानी जयपुर को मध्यप्रदेश के शहर जबलपुर को जोड़ने वाला नेशनल हाइवे 52 गुजर रहा है। नजारा तब खास हो जाता है जबकि पटरियों से विकास की रेल छुक छुक करती निकलती है और सड़क मार्ग से वाहनों का रेला दिखाई देता है तो मुकन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व का प्राकृतिक सौंदर्य विकास की आभा से आच्छादित होकर खिल उठता है। रिजर्व में अभी तक जंगल सफारी शुरू नहीं होने से पर्यटक रिजर्व के सौंदर्य दर्शन से वंचित हो रहे हैं। यहां जंगल सफारी शुरू होने से काफी संख्या में पर्यटकों की आवक हो सकती है और यहां का प्राकृतिक सौंदर्य देख उनका मन भी खिल उठेगा। सरकार व प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरुरत है और इसे पर्यटक के रुप में विकसित किया जा सकता है। चक्रवती तूफान बिपरजॉय के प्रभाव से आसमान में छाई घटाओं के बीच मुकन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व से गुजरती ट्रेन व नीचे से नेशनल हाइवे 52 से गुजरते वाहन का नजारा देखते ही बन रहा है।

Published on:
20 Jun 2023 01:27 am
Also Read
View All

अगली खबर