
JEE ADVANCED : परसेंटाइल को लेकर असमंजस में हजारों विद्यार्थी
कोटा. आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी, जीएफटीआई में प्रवेश के लिए जोसा की ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई, लेकिन जेईई एडवांस्ड द्वारा टॉप-20 परसेंटाइल की सूचना जारी नहीं होने से राजस्थान, बिहार, उत्तरप्रदेश सहित देशभर के हजारों स्टूडेंट असमंजस हैं।
आईआईटी, ट्रिपल आईटी, एनआईटी सहित अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए 12 वीं बोर्ड में सामान्य व ओबीसी वर्ग के स्टूडेंट को न्यूनतम 75 प्रतिशत, एससी-एसटी व दिव्यांग वर्ग में न्यूनतम 65 प्रतिशत अंक या फि र बोर्ड के टॉप-20 परसेंटाइल में शामिल होना जरूरी है। ऐसे में जो अभ्यर्थी न्यूनतम अंकों का पैरामीटर पूरा नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन जेईई मेन व एडवांस्ड में पात्र हो गए हैं, वे सभी टॉप-20 परसेंटाइल के इंतजार में हैं, ताकि पूर्ण भरोसे के साथ जोसा की काउंसलिंग में भाग ले सके।
धैर्य रखें, जल्द जारी होगी सूचना
एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि ऐसे स्टूडेंट्स धैर्य रखें। जेईई एडवांस्ड अपनी वेबसाइट पर प्रत्येक वर्ष टॉप-20 परसेंटाइल की सूचना जारी करता है। इस वर्ष भी जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। काउंससिंग के आवेदन के लिए 15 से 25 जून तक का समय निर्धारित है। अभ्यर्थी को चाहिए कि वो टॉप 20 परसेंटाइल की सूचना जारी होने पर ही जोसा वेबसाइट पर पंजीकरण की प्रक्रिया आरंभ करें, बाद में किसी तरह की असुविधा नहीं रहेगी।
Published on:
16 Jun 2018 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
