
कोटा शहर की तीनों विधानसभा से कांग्रेस के इन दिग्गजों ने की दावेदारी...पढि़ए पूरी खबर
कांग्रेस में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। शुक्रवार को बजरंग नगर स्थित दाधीच भवन में प्रदेश इलेक्शन कमेटी के सदस्य एवं मंत्री गोविंदराम मेघवाल, एआईसीसी सचिव जुबेर खान, कोटा शहर प्रभारी विधायक इन्द्रराज गुर्जर ने शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक ली। बैठक के बाद दावेदारों से आवेदन लिए गए। दावेदारी जताने वालों की होड़ मची रही। बाद में बंद कमरे में वरिष्ठ पदाधिकारियों व चुनिंदा कार्यकर्ताओं से नब्ज टटोली। देहात कांग्रेस की बैठक शनिवार को होगी।
भाजपा नेताओं में घबराहट दिख रही
इलेक्शन कमेटी के सदस्य मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार की योजनाओं से भाजपा के नेताओं में घबराहट हो रही है।
कार्यकर्ता रीढ़ की हड्डी
जुबेर खान ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है। एकजुट होकर पुनः कांग्रेस सरकार को लाना है। जिसको भी टिकट मिले, उसके साथ जी जान से मेहनत कर जिताने का काम करना है। पीसीसी महासचिव अमित धारीवाल ने भी संबोधित किया। शहर अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी की अगुवाई में स्वागत किया गया। बैठक में विधायक रामनरायण मीणा, खादी ग्रामोद्योग के उपाध्यक्ष पंकज मेहता, महिला प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम, पीसीसी सचिव शिवकांत नंदवाना, लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष आबिद कागजी, महापौर राजीव अग्रवाल, महापौर मंजू मेहरा, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विजयसिंह राजू व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
इन्होंने जताई दावेदारी
कोटा दक्षिण : रविन्द्र त्यागी, राखी गौतम, शिवकांत नंदवाना, गोविंद शर्मा, क्रांति तिवारी, अनूप ठाकुर, मोहम्मद हुसैन, कुलदीप प्रजापति व रामेश्वर विजय ने दावेदारी जताई है।
कोटा उत्तर : शांति धारीवाल, अमित धारीवाल, डा जफर मोहम्मद, मोइजुद्दीन गुड्डू, मंजूर तंवर, दिनेश जोशी ने दावेदारी पेश की है।
लाडपुरा : पंकज मेहता, नईमुद्दीन गुड्डू, शिल्पा विजयसिंह, शिवराज गुंजल, आबिद कागजी, सरोश खान, मनोज दुबे, नरेश हाड़ा, डा आजम बेग, देवा गुर्जर, मुस्कान राठौड़, अब्दुल हमीद गौड़, डा जितेन्द्र चौधरी, विकास शर्मा, कुंदन यादव, हरपालसिंह राणा, संभव वर्मा, राधेश्याम वर्मा आदि ने दावेदारी पेश की।
स्क्रूटनिंग कर नेतृत्व को भेजेंगे
मेघवाल ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव को लेकर खासा उत्साह है। जो आवेदन आए हैं, उनकी स्क्रूटिंग कर हमारी टिप्पणी के साथ प्रदेश नेतृत्व को भेजेंगे।
Published on:
26 Aug 2023 12:03 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
