
झालावाड़ में भी जीतेंगे, राजस्थान में बनेगी दोबारा कांग्रेस की सरकार : पायलट
झालावाड़. भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने आए पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि लोग कह रहे थे कि राजस्थान में आते-आते यात्रा का प्रभाव कम होगा, लेकिन यहां यात्रा को अपार जनसमर्थन मिल रहा है। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश में अच्छा रेस्पांस मिला है। राजस्थान के तमाम लोग यात्रा का स्वागत करेंगे। यात्रा की कामयाबी से भाजपा विचलित है। भाजपा आपसी खींचतान के चलते विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पाई। झालावाड़ में चारों विधानसभा सीट पर कई बार हम कम वोट से हारे, लेकिन अब चारों सीट हम जीतेंगे। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनेगी। पायलट के साथ परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला, राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा, राजेन्द्र गुढ़ा साथ थे।
हिरियाखेड़ी में नहीं होगी राहुल की सभा
रामगंजमंडी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के अंतर्गत हिरियाखेड़ी में होने वाली नुक्कड़ सभा को रद्द कर दिया गया है। सुकेत में जरूर यात्रियों के विश्राम के लिए डोम बनाया गया है। नगर अध्यक्ष अजीत पारख ने बताया कि प्रत्येक जिले में राहुल गांधी की केवल एक ही सभा होने के निर्देश के बाद कोटा जिले के केबलनगर में सभा होगी। ऐसे में हिरियाखेड़ी की सभा रद्द कर दी गई है।
Published on:
04 Dec 2022 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
