
एसीबी ने कांस्टेबल और दलाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाा
एएसपी ठाकुर चंद्रशील ने बताया कि बूंदी जिले के नमाना थाना क्षेत्र स्थित दूल्हेपुरा निवासी पन्नलाल गुर्जर ने मंगलवार को शिकायत दी थी कि उसके छोटे भाई धर्मराज का तालेड़ा निवासी डालचंद बंजारा से मारपीट को लेकर विवाद चल रहा है। डालचंद ने धर्मराज के खिलाफ तालेड़ा थाने में परिवाद दिया था। इस मामले की जांच थाने का सिपाही छाजूराम गुर्जर (२७) कर रहा है। वे जब इस संबंध में छाजूराम से मिले तो उसने मामले को रफा-दफा करने की एवज में १५ हजार रुपए रिश्वत की मांग की। बाद में दस हजार रुपए में राजी हुआ। इसमें से ७ हजार रुपए लेकर बुधवार को बुलाया है।
एएसपी चंद्रशील ने बताया कि शिकायत सही पाए जाने पर ट्रेप की कार्यवाही की। सिपाही ने परिवादी को थाने से दूर सड़क पर रुपए लेकर बुलाया था। परिवादी से 7 हजार रुपए लेकर दलाल रंगलाल ने रकम सिपाही छाजूराम को दे दी। इशारा मिलते ही एसीबी टीम ने निरीक्षक विवेक सोनी के साथ झुंझुनूं जिले के खेतड़ी हाल तालेड़ा थाने में सिपाही छाजूराम गुर्जर व दलाल लाम्बा पीपल निवासी रंगलाल गुर्जर (22) को रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी टीम कागजी कार्यवाही पूरी कर दोनों को कोटा ले आई। गुरुवार को उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।
बीट कांस्टेबल छुट्टी पर तो उठाया फायदा
एएसपी चंद्रशील ने बताया कि मामले की जांच बीट कांस्टेबल कर रहा था, लेकिन वह अवकाश पर है। इसका फायदा उठाकर छाजूराम ने परिवादी को कार्यवाही करने की धमकी दी और रिश्वत देने का दबाव बनाया। वह उसे कई दिन से परेशान कर रहा था।
Published on:
24 Aug 2017 02:10 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
PM नरेन्द्र मोदी
