10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांस्टेबल और दलाल रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसीबी ने कांस्टेबल और दलाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाा मारपीट के मामले को रफा-दफा करने की एवज में रिश्वत ली थी।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Aug 24, 2017

ACB Trap in Talera

एसीबी ने कांस्टेबल और दलाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाा

कोटा. एसीबी कोटा की टीम ने बुधवार देर शाम को तालेड़ा थाने के कांस्टेबल और एक दलाल को ७ हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सिपाही ने मारपीट के मामले को रफा-दफा करने की एवज में दलाल के माध्यम से रिश्वत ली थी।

एएसपी ठाकुर चंद्रशील ने बताया कि बूंदी जिले के नमाना थाना क्षेत्र स्थित दूल्हेपुरा निवासी पन्नलाल गुर्जर ने मंगलवार को शिकायत दी थी कि उसके छोटे भाई धर्मराज का तालेड़ा निवासी डालचंद बंजारा से मारपीट को लेकर विवाद चल रहा है। डालचंद ने धर्मराज के खिलाफ तालेड़ा थाने में परिवाद दिया था। इस मामले की जांच थाने का सिपाही छाजूराम गुर्जर (२७) कर रहा है। वे जब इस संबंध में छाजूराम से मिले तो उसने मामले को रफा-दफा करने की एवज में १५ हजार रुपए रिश्वत की मांग की। बाद में दस हजार रुपए में राजी हुआ। इसमें से ७ हजार रुपए लेकर बुधवार को बुलाया है।

एएसपी चंद्रशील ने बताया कि शिकायत सही पाए जाने पर ट्रेप की कार्यवाही की। सिपाही ने परिवादी को थाने से दूर सड़क पर रुपए लेकर बुलाया था। परिवादी से 7 हजार रुपए लेकर दलाल रंगलाल ने रकम सिपाही छाजूराम को दे दी। इशारा मिलते ही एसीबी टीम ने निरीक्षक विवेक सोनी के साथ झुंझुनूं जिले के खेतड़ी हाल तालेड़ा थाने में सिपाही छाजूराम गुर्जर व दलाल लाम्बा पीपल निवासी रंगलाल गुर्जर (22) को रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी टीम कागजी कार्यवाही पूरी कर दोनों को कोटा ले आई। गुरुवार को उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।

बीट कांस्टेबल छुट्टी पर तो उठाया फायदा
एएसपी चंद्रशील ने बताया कि मामले की जांच बीट कांस्टेबल कर रहा था, लेकिन वह अवकाश पर है। इसका फायदा उठाकर छाजूराम ने परिवादी को कार्यवाही करने की धमकी दी और रिश्वत देने का दबाव बनाया। वह उसे कई दिन से परेशान कर रहा था।