Contaminated water:पानी की टंकियों में मिट्टी, काई जमी, कीड़े तैर रहे, दूषित पानी से खतरा, जागो जिम्मेदार
कोटा. भीषण गर्मी में जल जनित बीमारियों का खतरा अधिक रहता है। जिला कलक्टर ने भी बैठक लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को जलस्रोतों के पानी के नियमित सैपल लेने और संबंधित विभागों को पानी की टंकियों की नियमित सफाई करवाने के निर्देश दिए हैं, ताकि जलजनित बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके लेकिन हकीकत यह है कि रोडवेज बस स्टैण्ड से लेकर अन्य संस्थानों में पानी की टंकियों की अर्से से सफाई नहीं हुई है। टंकियों में काई, मिट्टी जमी हुई है और कीड़े तैर रहे हैं। इससे बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।