16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुलासा: कोटा के नामी व्यापारियों के यहां रेड मारने इनकम टैक्स ऑफिसर के साथ जाते थे संविदा कार्मिक

आयकर विभाग की सर्वे कार्रवाई में अधिकारी अपने साथ संविदा कार्मिकों को भी साथ ले जाते थे। सोना चोरी का आरोपित रविन्द्र कई सर्वे कार्रवाई में शामिल रहा।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Apr 25, 2018

theft in Income tax office

कोटा . भले ही आयकर विभाग अब संविदा कार्मिकों पर भरोसे से तौबा कर रहा हो, लेकिन कड़वा सच यह कि महज कम्प्यूटर और टेक्नो कार्य के वास्ते विभाग में लगे संविदा कार्मिकों को सर्राफा व्यवासायी के यहां हुई कार्रवाई की यूं ही सारी जानकारियां उपलब्ध नहीं हो गई, विभागीय अधिकारी ही इन्हें 'अर्दली के तौर पर 'अन ऑफिशियली ऐसे सर्वे कार्रवाइयों में शामिल कर ले जाते रहे हैं। सोना चोरी का मुख्य आरोपित रविन्द्र भी कोटा में पूर्व में हुई कई सर्वे कार्रवाइयों में शामिल रहा। यही नहीं, उसने अफसरों में खास अच्छी पहचान बनाई थी।

Read More: आयकर अधिकारी कोटा के नामी ज्वैलर्स से जब्त कर लाए थे 2 करोड़ का सोना, चोर उड़ा कर ले गए, कैमरा तोड़ा और दस्तावेज भी फाड़ गए

आयकर विभाग की उदयपुर , जयपुर इन्वेस्टिगेशन विंग की ओर विगत दो-ढाई साल में कोटा शहर के दो नामी कोचिंग समूह, सर्राफा व्यवसायी, अनाज व्यवसायी, रियल एस्टेट कारोबारी, खान व्यवसायी, सेंड स्टोन, कोटा स्टोन कारोबारी, नामी आटा मिल मालिक के यहां सर्वे, छापे की कार्रवाई की गई थी।

Big News: कम भाव में बिका लहसुन तो किसान ने खेत में खाया जहर, 5 दिन में 2 अन्नदाता की मौत, एक की हालत नाजुक

इन कार्रवाइयों में विभाग के कोटा, जयपुर, उदयपुर, जोधपुर , सवाईमाधोपुर सहित अन्य जगह पदस्थापित अधिकारी, निरीक्षक लगाए गए थे। साथ ही वहां संविदा पर कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर व अन्य कार्मिकों से भी सर्वे में काम लिया गया। सर्वे के दौरान निरीक्षकों को चाय नाश्ता, भोजन पहुंचाना, फाइल, दस्तावेजों को एक स्थान से उठाकर दूसरी जगह रखने तक के काम इनसे लिए गए। कागजी कार्रवाई को कम्प्यूटर पर अपलोड करने के काम भी ये ही करते।
चोरी की वारदात के बाद अब विभाग के अधिकारी इनसे तौबा कर रहे और इन्हें सिर्फ कम्प्यूटर का सामान्य वर्क ही देने के निर्देश जारी किए हैं।

Special Story: जीवन में है धन की कमी तो अपनाएं यह उपाए, कुछ ही दिनों में हो जएंगे मालामाल

अब भरोसा नहीं

सहायक निदेशक एएल मीणा ने बताया कि अब संविदा कर्मचारियों पर विश्वास करना सभी ने कम कर दिया है। उनसे सिर्फ सामान्य कम्प्यूटर वर्क ही कराया जा रहा है। ऑफिस के महत्वपूर्ण दस्तावेज या विशेष काम जिम्मेदार अधिकारियों से ही कराया जा रहा है।