
कोटा .
कोटा से दिल्ली के लिए शुरू की गई हवाई सेवा में दो दिन में ही कम्पनी और एयरपोर्ट प्रशासन के बीच तालमेल नहीं बैठ पाने से विवाद उत्पन्न हो गया। सुप्रीम ट्रांसपोर्ट ऑगेनाइजेशन प्रा. लि. की ओर से फ्लाइट की सूचना कोटा एयरपोर्ट अधिकारी को नहीं देने पर एयरपोर्ट अधिकारी लोकेश निर्वाण ने उच्चाधिकारियों, स्थानीय प्रशासन व हवाई सेवा कम्पनी के प्रतिनिधियों को शिकायत की है।
Read More: Pics: मुकुंदरा हिल्स की खूबसूरती देख दीवाने हो जाएंगे आप...देखिए तस्वीरों में
जानकारी के मुताबिक जयपुर से कोटा पहुंचने वाली फ्लाइट सुबह 6.45 बजे आनी थी जो सुबह 8 बजे आई। फ्लाइट के देरी से आने की सूचना एयरपोर्ट अधिकारी को नहीं दी गई। ये फ्लाइट सुबह 9 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई। उसके बाद दिल्ली से फ्लाइट को सायं 5 बजे कोटा पहुंचना था लेकिन वह अपने निर्धारित समय से पहले ही दोपहर 4 बजकर 15 मिनट पर पहुंच गई। सूचना कम्पनी के ऑपरेशन हेड भगवत प्रसाद शर्मा ने 4 बजे मेल द्वारा की गई। जिस समय फ्लाइट आई और गई दमकल व एम्बुलेंस मौके पर नहीं थी।
Read More: खुशखबरी : अब नए अस्पताल में भी हो सकेगा इस गंभीर बीमारी का इलाज...
यही नहीं, फ्लाइट को यहां से 6 बजकर 30 मिनट पर जयपुर के लिए उडान भरनी थी लेकिन व समय से पहले ही दोपहर 4 बजकर 40 मिनट पर रवाना हो गई। सुरक्षा की दृष्टि से इस लापरवाही को देखते हुए कम्पनी के प्रतिनिधि व दिल्ली हेडक्वार्टर को मेल के माध्यम से अवगत कराया गया है। निर्वाण ने बताया कि कम्पनी मनमानी कर रही है, सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है।
Bribe case: 7 लाख के जुर्माने से बचना है तो 5 लाख दे दो, मामला ऊपर के ऊपर ही सुलटा देंगे, क्यों टेंशन लेते हो
खाली आई फ्लाइट
गुरुवार को जयपुर से कोटा आई फ्लाइट में 2 यात्री आए और दिल्ली के लिए 3 यात्री रवाना हुए। दिल्ली से कोटा आई फ्लाइट में कोई यात्री नहीं आया और जयपुर के लिए गई फ्लाइट में 1 यात्री रवाना हुआ। समय से पहले नहीं भर सकती उड़ान फ्लाइट जल्दी आ सकती है लेकिन समय से पहले जा नहीं सकती। यदि किसी यात्री को जाना हो तो वह समय से पूर्व आ सकता है और यहां से टिकट लेकर जा सकता है। लेकिन फ्लाइट समय से पूर्व चली जाएगी तो यात्री को परेशानी होगी। गुरूवार को भी फ्लाइट समय से पूर्व ही रवाना हो गई जो बड़ी खामी है।
Published on:
13 Apr 2018 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
