Kayastha Samaj News: कोटा. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में मानपुरा िस्थत तुलसी रिसोर्ट में समाज का दो दिवसीय अधिवेशन व युवक-युवती परिचय सम्मेलन शुरू हो गया। आयोजन के तहत पहले दिन समाज का अधिवेशन हुआ।जिसमें समाज के विकास व समस्याओं पर चिंतन व मंथन किया गया।
विभिन्न स्थानों से आए प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में अतिथियों ने प्रदेश कार्यकारिणी को शपथ भी दिलाई। दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत शनिवार को सुबह से ही कार्यक्रम शुरू हुए। प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कांत सहाय रहे। माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष राजेश बिरला विशिष्ट अतिथि रहे।
अतिथियों ने समाज को सेवा कार्याें में रहने की दिशा में प्रेरित किया। साथ ही शिक्षा, नौकरी के साथ राजनीति व व्यवसाय के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कांत सहाय ने कहा कि सेवा के कार्याें में हमेशा तत्पर रहें। एकजुटता के साथ आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि हम कलम के पुजारी हैं व हमारी प्रकृति उदारवादी व सेवा भावी है, इसे आगे बढ़ाना है। देने का भाव जहन में होना चाहिए।
उन्होंने राजनीति क्षेत्र में भी आगे बढ़ने की बात कही व समाज की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। तमिलनाडु से आए रवि पिल्लई ने भी समाज की एकता को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि हम एक मंच पर एकत्रित होकर शिक्षा, व्यवसाय व रोजगार में एक दूसरे के मददगार बनें। उन्होंने समाज के मंच पर अपने क्षेत्र में किए जा रहे जनहित व समाज हित के कार्याें के बारे में भी बताया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष राजेश बिरला ने कहा कि कायस्थ समाज शिक्षित समाज है। समाज व देश के विकास में समाज का बड़ा योगदान है। जरूरत के समय में कायस्थ समाज हमेशा आगे आया है। इससे पहले अतिथियों ने चित्रगुप्त का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। राष्ट्रीय महामंत्री विश्व विमोहन कुलश्रेष्ठ, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव सुनील भटनागर,राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष मेघना श्रीवास्तव, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
दिलाई शपथ
प्रदेश अध्यक्षकुलदीप माथुर ने बताया कि आयोजनके तहत पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने प्रदेश कार्यकारिणी को शपथ दिलवाई। जयपुर, बारा बूंदी, झालावाड़, टोंक,भीलवाड़ा बीकानेर, जोधपुर समेत विभिन्न जिलोें से आए प्रतिनिधित कार्यक्रम में शामिल हुए। इसमौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
युवक-युवती परिचय सम्मेलन
रविवार को सुबह युवक युवती परिचय सम्मेलन शुरू हुआ। 3000 से अधिक की संख्या में चित्रांश बंधुओं ने परिचय सम्मेलन में भाग लिया।जिला अध्यक्ष नितिन भटनागर ने बताया कि कुंडली मिलान की व्यवस्था भी की गई। समाज की स्मारिका का विमोचन किया गया। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आर.के.सिन्हा व महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।