25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Kayastha Samaj News : रिश्ताें की तलाश, मंच पर खोली जीवन की किताब

Kayastha Samaj News: कोटा.अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजस्थान की ओर से कायस्थ समाज का दो दिवसीय अधिवेशन व युवक-युवती परिचय सम्मेलन मानपुरा िस्थत तुलसी रिसोर्ट में सम्पन्न हो गया। सम्मेलन में प्रदेश समेत विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में लोग आए।

Google source verification

कोटा

image

Hemant Sharma

Jan 08, 2023

Kayastha Samaj News: कोटा.अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजस्थान की ओर से कायस्थ समाज का दो दिवसीय अधिवेशन व युवक-युवती परिचय सम्मेलन मानपुरा िस्थत तुलसी रिसोर्ट में सम्पन्न हो गया। सम्मेलन में प्रदेश समेत विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में लोग आए।

विवाह योग्य युवक-युवतियों जीवन की राह में श्रेष्ठ जीवन साथी के चयन को लेकर अपना परिचय दिया। किसी ने अंग्रेजी में तो किसी ने हिंदी में अपना परिचय देकर प्रभावित किया। सूट-बूट में सजे-धजे युवक-युवतियों ने मंच से बेबाकी से परिचय देते हुए अपने बारे में बताते हुए जीवन की किताब खोल दी।

उन्होेंने विवाह के लिए आवश्यक नौकरी, व्यवसाय, आयु, गौत्र, गांव, शहर, माता-पिता समेत अन्य आवश्यक जानकारियों को मंच से साझा किया। कई युवक युवती नहीं आए तो उनके परिजनों ने बच्चों के बारे में बताया। हर कोई परिचय देते हुए आश्वस्त नजर आया। सुबह से शाम तक करीब 500 युवक-युवतियों ने परिचय दिया।

जीवन में फिर खुशी लौटाने की चाह

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर ने बताया कि परिचय सम्मेलन के लिए विभिन्न स्थानों के 1200के करीब युवक-युवतियों ने पंजीकण करवाया था। करीब 500 युवक-युवतियों ने परिचय दिया। राजस्थान के विभिन्न जिलाें के अलावा, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड समेत विभिन्न स्थानों से युवक-युवती परिचय देने के लिए आए। इनके अलावा कोरोना के शिकार परिवार ने भी नई उम्मीदों के साथ यहां परिचय दिया। ऐसे करीब 35 से 40 प्रतिभागी शामिल हुए। कोटा से ऐसे प्रतिभागी आए।डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, अन्य पदों पर आसीन, उद्योग व व्यवसाय कर रहे प्रतिभागियों ने परिचय दिया।

उठी उम्मीद भरी निगाहें

एक ओर मंच से प्रतिभागी जीवन साथी की तलाश में परिचय देते नजर आए तो मंच के सामने बैठे परिजन व युवक-युवतियों की उम्मीद भरी नजरें भी मंच की ओर जमी रही। परिजनों को बच्चों के लिए योग्य प्रतिभागी नजर आया, उन्होंने परिजनों से आपस में चर्चा की। परिचय सम्मेलन प्रारंभ होने से समापन तक बातचीत का दौर चलता रहा। कई लोगों की बात भी बढ़ी।

पंजीकरण व कुंडली मिलान

परिचय सम्मेलन के दौरान कुंडली मिलान के लिए ज्योतिष डेस्क भी लगाई गई। पंडित रामगोपाल पुरोहित ने कंडली मिलान किया। अधिकतर युवक-युवतियों ने पूर्व में ही पंजीकरण कवा लिया था। समाज के विजय श्रीवास्तव ने बताया कि तो कई ने मौके पर भी पंजीकरण करवाया।

किया सम्मान

आयोजन के दौरान स्थानीय स्तर व देश भर में विभिन्न स्थानों पर व्यवसाय कर देश के विकास में योगदान दे रहे समाज के 31 लोगों का सम्मान किया गया। इनके अलावा गत दिनोंं महासभा की ओर से आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। उनके बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।

देश के विकास समाज का बड़ा योगदान

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कायस्थ समाज कलम का धनी होने के साथ सेवाभावी समाज भी है। देश के विकास, गीत- संगीत, कला व साहित्य के क्षेत्र में भी बड़ा योगदान दिया। समाज के लोग जिस भी क्षेत्र में कार्य करते हैं, अपना स्थान बना लेते हैं। समाज के पदाधिकारियों ने लोकसभा अध्यक्ष का 51 किलो का हार पहनाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अखिल भारतीय कायस्थ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कांत सहाय, समाजसेवी राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राष्ट्रीय महामंत्री विश्वमोहन कुलश्रेष्ठ, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमित धारीवाल ,खादी ग्रामोद्योग के उपाध्यक्ष पंकज मेहता,लाडपुरा विधायक कल्पना देवी व अन्य अतिथि शामिल हुए। समाज की ओर से उनका सम्मान किया गया।

परिचय सम्मेलन आज की जरूरत

कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री व महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कांत सहाय ने कहा कि सामूहिक विवाह व परिचय सम्मेलन आज की जरूरत है। प्रदेश कार्यकारिणी की यह पहल सराहनीय है। इससे समाज के युवक-युवतियों के रिश्ते तलाशने में मदद मिलेगी। अन्य स्थानों पर भी इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता बताई। सहाय ने कहा कि समाज के युवा शिक्षा के क्षेत्र में अपना उल्लेखनीय योगदान रखते है और विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर अपना योगदान दे रहे हैं,लेकिन अन्य रोजगार से भी जुडें। खुद रोजगार करें और दूसरों को भी रोजगार देने का मानस रखें।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान युवा जिलाध्यक्ष ऋषभ माथुर्र,साउथ इंडिया रवि पिल्ले ,, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष मेघना श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष नितिन भटनागर, कार्यक्रम संयोजक विनोद सक्सेना, कार्यक्रम सह संयोजक नीरज कुलश्रेष्ठ, किशोर माथुर, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र सक्सेना, प्रदेश सचिव सुनील भटनागर, मयूर सक्सेना महासभा राष्ट्रीय महिला सचिव शालिनी भटनागर, किशोर माथुर, जिला महामंत्री कमल कुलश्रेष्ठ, महिला जिलाध्यक्ष नैना सक्सेना, डॉ.नलिनी कुलश्रेष्ठ समेत अन्य पदाधिकारी व अतिथि मौजूद रहे।