
कोटा.कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जिला मजिस्ट्रेट उज्जवल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर कफ्र्यू लगाया। उन्होंने जवाहर नगर थाने के मकान नंबर 2-के-15, कैथूनीपोल थाने में बोहरा मोहल्ला, टिपटा, महावीर नगर थाने के में मकान नंबर रंगबाड़ी 4/9, जवाहर नगर के तलवंडी इलाके में मकान नंबर सी-14 में 30 जुलाई तक कफ्र्यू लगाया। इसके अलावा दादाबाड़ी थाने के बसंत विहार के मकान नंबर 573, 3/21 गणेश तालाब, थाना कुन्हाड़ी में गौरी आश्रम के पास बापू नगर और मकान नंबर 15 पाŸवनाथ रेजीडेन्सी, थाना किशोरपुरा में आदर्श नगर, बंजारा कॉलोनी एवं छोटी मस्जिद के पास, थाना गुमानपुरा में सिंघवी क्लिनिक के पास मेन रोड छावनी और राजकीय स्कूल के पीछे छावनी बाजार एवं थाना विज्ञान नगर में ई-30 रोड नंबर 2 इण्डस्ट्रीज एरिया को केन्द्र बिन्दु मानते हुए इसके चारों ओर के क्षेत्र में लागू कफ्र्यू की अवधि को 30 जुलाई तक बढ़ाया।
एक डॉक्टर एपीओ, दूसरे को ब्लॉक सीएमएचओ लगाया
कोटा. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी एक आदेश में भाण्डाहेड़ा पीएचसी पर कार्यरत डॉ. श्याम बिहारी मीणा को प्रशासनिक कारणों से एपीओ कर दिया। उनका मुख्यालय निदेशालय रखा गया। शासन उपसचिव संजय कुमार की ओर से जारी आदेश में भाण्डाहेडा पीएचसी पर कार्यरत डॉ. यादवेन्द्र शर्मा को कार्य व्यवस्थार्थ खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी इटावा लगाया। इसके अलावा पीजी पूर्ण कर चुके आधा दर्जन चिकित्सकों को कोटा जिले में लगाया। इसमें मेडिकल कॉलेज में गायनी डॉ. कृष्णा मीना, रेडियोथैरेपी में डॉ. प्रशांत दाधीच, निश्चतन में डॉ. उपेन्द्र कुमार, मेडिकल कॉलेज में डॉ. मनोज कुमार गुप्ता, सांगोद सीएचसी पर डॉ. शालिनी उपाध्याय, दंत में डॉ. मंयक जैन, सुल्तानपुर सीएचसी पर डॉ. नितेश मीणा, डॉ. मुकेश कुमार मीणा को लगाया।
Published on:
22 Jul 2020 11:14 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
