26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लगातार पांचवे दिन कोटा में कोरोना विस्फोट, 1030 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

अनलॉक-2 में कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ गई

2 min read
Google source verification
लगातार पांचवे दिन कोटा में कोरोना विस्फोट, रविवार को 44 पॉजिटिव मिले..

लगातार पांचवे दिन कोटा में कोरोना विस्फोट, रविवार को 44 पॉजिटिव मिले..

कोटा. जिले में कोरोना (Corona) का वायरस अब लोगों को डरा रहा है। अनलॉक-2 में कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ गई। अब तक के सभी रेकॉर्ड ध्वस्त हो चुके है। ये वायरस तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है। पहले 10 से 12 दिन में 100 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे थे, लेकिन अब बीते 5 दिन में 100 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके है। चिकित्सा विभाग के सेम्पलिंग का तरीका बदलते ही कोरोना के मरीजों की तादात भी बढ़ गई। विभाग का रेण्डम सेम्पलिंग के साथ अब टारगेट सेम्पलिंग पर जोर दिया जा रहा है। बीते चार दिन में कोरोना का अनचाहा शतक लग गया। 146 कोरोना मरीज पॉजिटिव सामने आ चुके है।

Read more : महिला नर्सिंगकर्मी पर कोरोना का डबल अटैक

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ विजय सरदाना ने बताया कि 29 वर्षीय, 37 वर्षीय एवं 54 वर्षीय पुरुष महावीर नगर, 29 वर्षीय पुरुष एवं 21 वर्षीय महिला सरस्वती कॉलोनी, 27 वर्षीय पुरुष एवं 28 वर्षीय महिला सिविल लाइन, 27 वर्षीय पुरुष आदर्श कॉलोनी, 28 वर्षीय पुरुष विज्ञान नगर, 32 वर्षीय महिला रंगबाड़ी, 38 वर्षीय पुरुष लाडपुरा, 59 वर्षीय पुरुष पाटनपोल, 52 वर्षीय पुरुष श्रीपुरा, 20 वर्षीय पुरुष नयापुरा, 42 वर्षीय महिला वार्ड नंबर 37, कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही 31 वर्षीय महिला बूंदी की जेके लोन में एडमिट है वही 21 वर्षीय दो व्यक्ति एवं 44 वर्षीय पुरुष एवं 18 वर्षीय युवती रेलवे कॉलोनी सवाई माधोपुर कोरोना पॉजिटिव है। शाम को आई रिपोर्ट में भी 15 संक्रमित मिले हैं।

Read More : कोरोना से टल सकता है कोटा का 127 वां राष्ट्रीय दशहरा मेला

यह कहना
शहर में समुदाय में रेंडम सेम्पलिंग की जा रही थी, लेकिन मरीज पकड में कम आ रहे थे। सेम्पलिंग के कार्य में परिवर्तन किया। सीएचसी व पीएचसी पर टारगेट सेम्पलिंग भी शुरू की है ताकि हाईरिस्क ग्रुप के मरीजों की सेम्पलिंग हो सके। इसके रिजल्ड भी अच्छे आए है। इसे पूरे जिले में जल्क लागू करेंगे, लेकिन थोडी मैन पावर की कमी सामने आ रही है। इसके लिए उच्चाधिकारियों से बात की गई है।

डॉ. बीएस तंवर, सीएमएचमओ