5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा में 5 और कोरोना संक्रमित मिले, 189 पहुंची संख्या

आकाशवाणी में अब तक मिले हैं 3 मरीज

less than 1 minute read
Google source verification
corona_3_5964647_835x547-m_6025779-m.png

,,

कोटा. शहर में मंगलवार को अब तक 24 कोरोना पॉजिटिव सामने आए। सुबह आई रिपोर्ट में 19 मरीजों की पुष्टि के बाद शाम को 5 नए मरीज मिले हैं इनमें
2 महिलाएं आकाशवाणी कॉलोनी व 3 सुकेत स्थित कन्ट्रक्शन कम्पनी के श्रमिक शामिल हैं। कोटा में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 189 हो गया है।


सर्पो का लॉक डाउन खुला तो हुए दुर्लभ प्रजाती के दीदार

दो नए हॉट स्पॉट...
शहर में तक मकबरा, चन्द्रघटा व भीमगंजमंडी कोरोना के क्षेत्र के हॉट स्पॉट थे, लेकिन अब दो नए बजाजखाना व श्रीपुरा हॉट स्पॉट क्षेत्र सामने आए। बजाजखाना से 21 और इंद्रा मार्केट से अब तक 10 कोरोना संक्रमित लोग सामने आ चुके है। जबकि इंद्रा मार्केट में एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौत भी कोरोना से हो चुकी है।

स्वर्ण रजत कला उत्थान समिति के पूर्व अध्यक्ष व उनका परिवार संक्रमित
स्वर्ण रजत कला उत्थान समिति के पूर्व अध्यक्ष व उनका परिवार भी कोरोना से संक्रमित हुआ। समिति के अध्यक्ष सोमवार को संक्रमित हुए। जबकि मंगलवार को जारी रिपोर्ट में उनकी 45 वर्षीय पत्नी, 19 वर्षीय बेटी, 22 वर्षीय बेटा तथा घर में ही किराएदार का 33 वर्षीय पुत्र भी कोरोना पॉजिटिव मिले। उनके पड़ोस में रहने वाली मां-बेटी भी कोरोना की चपेट में आ गई। वहीं इसी इलाके में रहने वाले 70 वर्षीय वृद्ध और 55 वर्षीय महिला को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया।