24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेंट्रल जेल में मरीज मिलने से हड़कम्प, कोटा में 39 नए पॉजिटिव मिले

मंगलवार को फिर कोरोना विस्फोट, 46 नए संक्रमित मिले  

less than 1 minute read
Google source verification
untitled_4.png

कोटा. महज 2 दिन में 100 नए कोरोना (corona) संक्रमितों के साथ कोटा में आंकड़ा बढ़कर 1100 पहुंच गया है। सुबह 7 और शाम को आई रिपोर्ट में 39 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं कोटा की सेंट्रल जेल में 7 मरीज मिलने जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया है। रिपोर्ट में 18,21,31,32,35,50 व 86 वर्ष के पुरुष जेल में पॉजिटिव मिले हैं।

Read More : आज ही कर लें पानी का स्टॉक, कोटा में अब यहां दो दिन के लिए नल बंद

महावीर नगर (18 वर्षीय युवक, 70 वर्षीय महिला व 5 वर्षीय बालिका)

रेलवे कॉलोनी (55 वर्षीय पुरुष व 28 वर्षीय महिला)

विज्ञान नगर (66 वर्षीय पुरुष व 16 वर्षीय युवती)

टिपटा (20 वर्षीय युवती व 30,40,65 वर्षीय महिला)

पाटनपोल (19 वर्षीय युवती व 70वर्षीय महिला)
श्रीपुरा (26 वर्षीय पुरुष व 22 वर्षीय महिला)

विवेकानंद नगर (12 वर्षीय बालिका व 22 वर्षीय युवती)

Read More : अब घर पर नहीं होगा कोरोना मरीजों का इलाज, ये मुसीबत आई आड़े

वहीं कुन्हाड़ी, किशोरपुरा, मोखापाड़ा, लाडपुरा, छावनी, बोरखेड़ा, बालाकुंड, गुमानपुरा, कोहलीपुरा, अनन्तपुरा,विनोभाभावे नगर, रंगपुर रोड, जवाहर नगर, तलवंडी, बालाजी नगर वहीं बारां निवासी 53 वर्षीय पुरुष कोटा में पॉजिटिव मिला है। कोहलीपुरा में 5 दिन के नवजात को भी संक्रमण ने अपनी चपेट में ले लिया है।