
कोटा. महज 2 दिन में 100 नए कोरोना (corona) संक्रमितों के साथ कोटा में आंकड़ा बढ़कर 1100 पहुंच गया है। सुबह 7 और शाम को आई रिपोर्ट में 39 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं कोटा की सेंट्रल जेल में 7 मरीज मिलने जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया है। रिपोर्ट में 18,21,31,32,35,50 व 86 वर्ष के पुरुष जेल में पॉजिटिव मिले हैं।
महावीर नगर (18 वर्षीय युवक, 70 वर्षीय महिला व 5 वर्षीय बालिका)
रेलवे कॉलोनी (55 वर्षीय पुरुष व 28 वर्षीय महिला)
विज्ञान नगर (66 वर्षीय पुरुष व 16 वर्षीय युवती)
टिपटा (20 वर्षीय युवती व 30,40,65 वर्षीय महिला)
पाटनपोल (19 वर्षीय युवती व 70वर्षीय महिला)
श्रीपुरा (26 वर्षीय पुरुष व 22 वर्षीय महिला)
विवेकानंद नगर (12 वर्षीय बालिका व 22 वर्षीय युवती)
वहीं कुन्हाड़ी, किशोरपुरा, मोखापाड़ा, लाडपुरा, छावनी, बोरखेड़ा, बालाकुंड, गुमानपुरा, कोहलीपुरा, अनन्तपुरा,विनोभाभावे नगर, रंगपुर रोड, जवाहर नगर, तलवंडी, बालाजी नगर वहीं बारां निवासी 53 वर्षीय पुरुष कोटा में पॉजिटिव मिला है। कोहलीपुरा में 5 दिन के नवजात को भी संक्रमण ने अपनी चपेट में ले लिया है।
Updated on:
21 Jul 2020 06:18 pm
Published on:
21 Jul 2020 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
