
Coronavirus in MP : मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 2715, चंबल में भी तेजी से बढ़ा कोरोना का कहर
कोटा. शहर के कई इलाकों में दस्तक देने के बाद अब कोरोना ने गुमानपुरा सिंधी कॉलोनी में एंट्री ले ली है। दो दिनों की राहत के बाद मंगलवार को कोरोना के मामले में तेजी आई है। सुबह की रिपोर्ट में 8 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। गुमानपुरा मेंं एक वहीं 7 अन्य मरीज इंद्रा मार्केट के निवासी हैं।
भीमगंजमंडी क्षेत्र से कफ्र्यू हटाया
कोटा. जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी करके भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र के हुसैनी नगर कच्ची बस्ती को छोड़कर बाकी क्षेत्र से कफ्र्यू हटा लिया है।
शराब की दुकान पर भीड़ जमा हुई तो दर्ज हुआ मुकदमा
कोटा. शराब की दुकान पर सामाजिक दूरी नहीं रखने पर दादाबाड़ी थाने में वाइन शॉप के प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। थानाधिकारी ताराचंद ने बताया कि पुलिस सीएडी सर्किल मेन रोड स्थित लक्की वाइन शॉप पर पहुंची थी, तो वहां भीड़ जमा थी। इस पर पुलिस ने वाइन शॉप के प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया। भविष्य में भी ऐसी लापरवाही करने पर दुकान के प्रबंधक खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
05 May 2020 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
