
कोटा. कोटा जिले में शनिवार को कोरोना (corona) का ब्लास्ट हुआ। एक ही दिन में कोरोना का अनचाहा रेकॉर्ड बन गया। एक साथ 123 रोगी सामने आए हैं और एक बुजुर्ग महिला की मौत हो चुकी है। कोटा जिले में कोरोना की कुल संख्या 1305 पर पहुंच चुकी। जबकि 34 लोग जान गंवा चुके। मौत के मामले में कोटा प्रदेश में चौथे पायदान पर पहुंच गया है। अनलॉक-2 के इन 25 दिनों में कोटा में कोरोना से ये तेहरवीं मौत है।
Read More : आतंकियों से मुठभेड़ में बूंदी के लाल को लगी दो गोलियां, दो आतंकियों को किया था ढेर
पति के बाद पत्नी का भी टूटा दम, मिली पॉजिटिव
कोटा में कोरोना का वायरस बुजुर्ग बीमार मरीजों का काल बन रहा है। शनिवार को कोरोना से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मौत के बाद जांच में उनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आई। नए अस्पताल अधीक्षक डॉ. सीएस सुशील ने बताया कि नयापुरा इस्माइल चौक निवासी 65 वर्षीय महिला की तबीयत खराब होने पर 24 जुलाई शाम 7 बजे एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया था। उन्हें सांस की तकलीफ थी। रात साढ़े 9 बजे बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। उनका कोविड का सेम्पल लिया था। शनिवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पहले 23 जुलाई को महिला के पति की मौत हुई थी। वो भी कोरोना संक्रमित थे।
Read more : Video : कोटा के छावनी स्थित जैन मंदिर पर गिरी आकाशीय बिजली..
सबसे अधिक परिवार के सदस्य
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि स्टेशन क्षेत्र के डडवाड़ा में सर्वाधिक रोगी देखने को मिले हैं। एक ही परिवार के 9 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जानकारी के अनुसार, इस परिवार में दो भाइयों का पूरा परिवार शामिल हैं। बड़ा भाई 58 वर्षीय है जो मिस्त्री का कार्य करता है और दूसरा भाई 42 वर्षीय ऑटो चलाता है। हरियाली अमावस्या पर खेड़ली फ ाटक से उनके परिवार के सदस्य डडवाड़ा घर पर आए थे। उनमें से एक कोरोना संक्रमित निकला। उसके बाद परिवार की जांच हुई तो उसमें 9 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले।
वहीं, खेड़ली फ ाटक में एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसमें दो वर्ष के दो बच्चे भी पॉजिटिव है। परिवार का 30 वर्षीय मुखिया, उसकी पत्नी व बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं।
कृषि विश्वविद्यालय का चालक पॉजिटिव
कृषि विवि में चालक की पोस्ट पर लगे 53 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना ड्यूटी में चिकित्साकर्मियों को छोडऩे के कार्य में लगा रखा है, जो पॉजिटिव आए हैं। उनके परिवार के 5 और लोग पॉजिटिव आए हैं।
गर्भवती महिला पॉजिटिव
भीमगंजमंडी क्षेत्र के तुलापुरा में 32 वर्ष महिला छह माह की गर्भवती है। उसके पति इनकम टैक्स ऑफि स में कम्प्यूटर ऑपरेटर है। महिला को बुखार होने पर जांच कराई थी। भीमगंजमंडी सीएचसी के पीछे रहने वाली एक गर्भवती महिला भी पॉजिटिव आई। वहीं, बोरखेड़ा बृजविला निवासी 38 वर्षीय युवक पॉजिटिव मिला। उसकी पत्नी भी पॉजिटिव है।
चिकित्सक भी पॉजिटिव मिली
विज्ञान नगर निवासी एक निजी महिला चिकित्सक भी पॉजिटिव मिली। वह तलवंडी स्थित अस्पताल में कार्यरत है।
Published on:
25 Jul 2020 11:19 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
