
अब घर पर नहीं होगा कोरोना मरीजों का इलाज, ये मुसीबत आई आड़े
कोटा. कोरोना (corona) मरीजों का इलाज अब घर पर ही होगा। संसाधनों व चिकित्सकों की कमी के चलते चिकित्सा विभाग व मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कोरोना मरीजों का घर पर इलाज करने से हाथ खड़े कर दिए है। मरीजों को अब कोविड़ अस्पताल में ही इलाज करवाना होगा। मेडिकल कॉलेज प्रशासन व चिकित्सा विभाग ने पिछले माह से घर पर ही अलग से जगह होने पर मरीजों को क्वारंटाइन कर इलाज की सुविधा मुहैया करवाई गई थी। इसके चलते शहर में दो दर्जन से अधिक जगहों पर लोगों को होम क्वारंटाइन कर कोविड़ का इलाज किया जा रहा था, लेकिन चिकित्सा विभाग व मेडिकल कॉलेज प्रशासन के सामने मरीजों के घर-घर जाकर इलाज करने की समस्या खड़ी हो गई। चिकित्सा विभाग ने अलग से टीमें नहीं होने का हवाला देकर हाथ खड़े कर दिए। जबकि
Read More : अच्छी खबर : कोटा में प्लाजमा थैरेपी की राह खुली, आगे आए डोनर
ये कारण बताए
कोविड़ मरीजों के होम आइसोलेशन से मॉनिटरिंग सही तरीके से नहीं हो पा रही।
शहर में इतनी मेडिकल टीमें नहीं है कि अलग-अलग जगहों पर जाकर हाइरिस्क ग्रुप मरीजों के रोजाना ब्लड प्रेशर, शुगर व अन्य जांचों को नाप सके।
Published on:
21 Jul 2020 07:11 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
