
Corona Live Update : पुलिस ने 20 फीट खाई खोद रास्ते किए बंद, हाड़ौती से जुड़ी सीमाएं की सील
सांगोद. कोरोना संक्रमण के दौरान शहरों से गांवों में लोगों का पलायन अब गांवों के लोगों पर भी भारी पडऩे लगा है। शहरों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना की दस्तक ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। सांगोद तहसील की सीमा से सटे झालावाड़ जिले की खानपुर तहसील केभगवानपुरा गांव में कोरोना संक्रमित रोगी मिलने के बाद सांगोद में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। पुलिस ने खानपुर की ओर जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया। चेक पोस्ट पर गुजरने वाले लोगों की जांच तेज कर दी। वहीं खानपुर तहसील से जुड़े गांवों के रास्तों पर भी बुलडोजर की मदद से करीब 20 फीट खाइयां खुदवाकर आवाजाही बंद कर दी।
सांगोद में भी गांधी चौराहा व गायत्री चौराहा पर झालावाड़ जिले की ओर जाने वाले रास्तों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इससे पूर्व शनिवार सुबह ही पुलिसकर्मी खानपुर तहसील की सीमा पर पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने बुलडोजर की मदद से खाई खोदकर व मिट्टी व पत्थरों के ऊंचे ढेर लगाकर रास्तों को बंद कर दिया तथा ग्रामीणों से भी इन रास्तों से आने जाने वाले लोगों पर निगरानी करने की हिदायत दी। वहीं बारां जिले की सीमा पर स्थित चेक पोस्ट पर भी व्यवस्था कड़ी की गई।
Corona Live Update : कोटा में 2 और कोरोना पॉजिटिव मिले, 195 पर पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
अप-डाउन पर लगाई रोक
कोटा में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद स्थानीय प्रशासन ने सरकारी कार्यालयों में कोटा से आ-जा रहे कर्मचारियों का भी अप-डाउन बंद करवा दिया है। वहीं अन्य लोगों को भी कड़ी जांच से गुजरना पड़ रहा है। इसके लिए कोटा मार्ग पर स्थित चेक पोस्टों पर कोटा से आने वाले लोगों एवं कर्मचारियों की निगरानी कड़ी कर दी गई है।
गली-मोहल्ले के रास्ते किए बंद
सातलखेड़ी. सुकेत खैराबाद में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद आसपास के गांवों में ग्रामीण सतर्क हो गए हैं। गांवों के मुख्य मार्गों पर अवरोधक लगाकर प्रवेश बंद कर दिया है। बाहरी लोगों के गांवों में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। कस्बे के अलावा कुदायला, मायला, पीपाखेडी, दुर्जनपुरा सहित गांवों में गली-मोहल्लों व मुख्य मार्गों पर पेड़ों की टहनियां, पत्थर, पाइप लगाकर रास्ता बंद कर दिया है। वहीं, पुलिस ने बेवजह घूमने वालों पर सख्ती बरतने के लिए गलियों में गश्त बढ़ा दी है।
Published on:
30 Apr 2020 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
