
झालावाड़ के पिड़ावा में 3 संदिग्ध में से 2 कोरोना पॉजिटिव, आवर में कफ्र्यू, एसआरजी अस्पताल की ओपीडी बंद
झालावाड़/ पिड़ावा. जिले के पिड़ावा कस्बे में कोरोना स्क्रीनिंग में तीन लोग संदिग्ध मिलने के बाद जिला प्रशासन जिले में प्रवेश करने वालों पर सख्ती बढ़ा दी है। वहीं पिड़ावा कस्बे को चार भागों विभक्त कर पूरे कस्बे को सैनेटाइज्ड किया जा रहा है। साथ ही प्रत्येक घर की स्क्रीनिंग की जा रही है। संदिग्ध मिले तीनों व्यक्ति एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। पूरे दलेलपुरा मोहल्ले में पुलिस का सख्त पहरा लगा हुआ है। कस्बे में बाहर से आने वालों लोगों पर पाबंदी लगा दी गई है। वहीं जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति कोटा व मध्यप्रदेश की ओर से जिले में प्रवेश नहीं कर सकता है। वहीं पूरे कस्बे को सेनेटाइज्ड करने का काम भी चल रहा है।
जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित
पिड़ावा कस्बे के दलेलपुरा मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद पूरे नगर पालिका क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। ऐसे में आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। जिला प्रशासन की ओर से 40 लोगों की एक टीम बना कस्बे को चार भागों में विभक्त कर स्क्रीनिंग की जा रही है। इस कार्य में नर्सिंग कर्मी, एएनएम, आंगनबाडी कार्यकर्ता, इसके लिए 7 डॉक्टर को सुपरवाइजर लगाया गया है। जिसमें पीएचसी हरनावदागजा के डॉ. नवीन खन्ना, हेमड़ा के डॉ. अंकुर सोमानी, डॉ. जोधराज, सिरपाई के डॉ.शाहीद, सांगरिया के डॉ. हरीओम, सीएचसी सुनेल के डॉ. रामेश्वर परिहार, चौहमला के डॉ.जमशेर खान को लगाया गया है। जो मुख्य चिकित्साल एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दिए गए फार्मेट में जानकारी भर कर देंगे। साथ ही संदिग्ध व सर्दी -जुकाम के मरीजों की भी स्क्रीनिंग करेंगे।
आवर में कफ्र्यू लगा दिया
आवर. कस्बे में व्यक्ति के प्राथमिक स्क्रीनिंग में संदिग्ध पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने कफ्र्यू लगा दिया। एसडीएम भवानीमंडी मनीषा तिवारी ने ऐलान कराकर लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की।
Read More: कोरोना कहर: कोटा के कर्फ्यू इलाके में सर्वे करने पहुंची आशा सहयोगिनियों पर लोगों ने थूका, अभद्रता कर पानी फेंका
एसआरजी की सभी ओपीडी बंद
झालावाड़. एसआरजी चिकित्सालय में कोरोना को देखते हुए सभी ओपीडी बंद कर दी है। अधीक्षक डॉ.दीपक गुप्ता ने बताया कि सिर्फ कॉरोना ओपीडी चालू रहेगी तथा जरूरी होने पर मरीज इमरजेंसी में दिखा सकेंगे।
Published on:
09 Apr 2020 02:58 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
