नगर निगम कोटा उत्तर के वार्ड 15 प्रेमनगर द्वितीय में नालियां जाम होने से घर के आगे व सडक़ पर भरे पानी का फोटो खींचकर सोश्यल मीडिया पर डालना पार्षद पुत्र को नागवार गुजरा और उसने अपने साथियों के साथ मीडिया पर फोटो डालने वाले युवक की जमकर पिटाई कर दी। पीडि़त युवक ने उद्योगनगर थाने में पार्षद पुत्र व अन्य के खिलाफ मारपीट व दुकान में तोडफ़ोड़ करने का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीडि़त प्रेमनगर द्वितीय चौथमाता मंदिर के निकट निवासी विकलांग हरीश विजय ने बताया कि नाली जाम होने से घर के आगे पानी भर गया था। इसकी शिकायत तीन दिन पहले पार्षद सुशील त्रिपाठी से कर नाली की सफाई करवाने के लिए बोला था। साथ ही घर के आगे भरे पानी की फोटो व्हाट्सअप ग्रुप पर भी अपलोड कर दी थी। सोश्यल मीडिया पर गंदगी का फोटो अपलोड करने से पार्षद पुत्र प्रशांत त्रिपाठी को नागवार गुजरा। शनिवार रात 9.30 प्रेमनगर प्रथम में अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। उसी दौरान प्रशांत अपने तीन अन्य साथियों के साथ दुकान पर आया और यह कहते हुए कि तू आजकल ज्यादा नेतागिरी कर रहा है मारपीट करने लग गए। दुकान में रखे गैस के छोटे सिलेण्डर को उठाकर मेरे सिर में भी मारी व दुकान का समान फैंक दिया।
गैंस लिकेज को लेकर हुआ था झगड़ा
हरीश विजय ने नाले में मकान बना रखा है। वहां कितनी भी सफाई करवाओ पानी भरने की समस्या रहती ही है। फिर भी समय-समय पर सफाई करवाते रहते हैं। शनिवार रात लला नाम युवक बेटे प्रशांत के साथ इसकी दुकान पर गैस सिलेण्डर लेकर गया था उसमें लिकेज हो रहा था। गैस लिकेज को लेकर इनमें झगड़ा हो गया और मारापीटी हो गई। सोश्यल मीडिया पर गंदगी का फोटो वायरल करने से नाराज होने से मारपीट का आरोप गलत है। यह सब पुलिस जांच में सामने आ जाएगा। -सुशील त्रिपाठी, पार्षद वार्ड 15, नगर निगम कोटा उत्तर