10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्षद और समर्थकों ने की यूआईटी दफ्तर में तोड़फोड़, स्ट्रीट लाइट न जलने से थे नाराज

स्ट्रीट लाइट न जलने से इलाके के पार्षद का गुस्सा इतना भड़क गया कि उन्होंने समर्थकों के साथ मिलकर यूआईटी के साइट दफ्तर में तोड़फोड़ कर डाली।

2 min read
Google source verification
Councilor sabotage in UIT office, UIT Kota, Kota Nagar Nigam, municipal Corporation Kota, Crime in Kota, Kota Rajasthan Patrika, Kota Police

Councilor sabotage in UIT office with supporters

कोटा के महावीर नगर थाना क्षेत्र स्थित नगर विकास न्यास के बिजली विभाग साइट दफ्तर में पार्षद आरडी वर्मा व उनके समर्थकों ने तोडफ़ोड़ कर दी। पार्षद और उनके समर्थकों ने साइट दफ्तर में मौजूद ठेकेदार के कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की भी की। बिजली विभाग कर्मचारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने पार्षद समेत कई जनों के खिलाफ सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है।

Read More: Crime Alert: खतरनाक हो सकता है स्मार्ट सिटी की इन राहों पर रात को गुजरना

दफ्तर में उतारा स्ट्रीट लाइट का गुस्सा

यूआईटी के साइट दफ्तर में तोडफ़ोड़ करने वालों का कहना था कि रात में रंगबाड़ी क्षेत्र की रोड लाइटें बंद रहती हैं। कई बार शिकायतें करने के बाद भी इस ओर न्यास ध्यान नहीं दे रहा था, इसलिए यह करना पड़ा। यहां लोगों ने कार्यालय में रखी ट्यूब लाइटें तोड़ दी और अन्य सामान को इधर-उधर फेंक दिया। वहीं न्यास के विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि उन्हें लाइटें बंद होने की शिकायत नहीं मिली। यदि उन्हें सूचना होती तो वे दुरुस्त करवा देते।

Read More: अन्नदाता के आंसूः जहरीले कीड़ों और हिंसक जानवरों के बीच प्रताडऩा से कम नहीं यूं पानी में रहना

पार्षद के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

महावीर नगर थानाधिकारी ताराचंद ने बताया कि न्यास के बिजली विभाग कर्मचारी बी के पारीक और ठेकेदार के कर्मचारी त्रिलोकीनाथ व उमेश ने शाम को मामले को लेकर रिपोर्ट दी है। इसमें उन्होंने बताया कि वे दफ्तर में बैठे हुए थ, तभी पार्षद आरडी वर्मा अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ आए। कार्यालय में लगी 20-25 एलईडी लाइटें तोड़ दी और 7-8 लाइटें चोरी कर ले गए। साथ ही ठेकेदार के कर्मचारी त्रिलोकीनाथ व उमेश के साथ धक्का-मुक्की की। रिपोर्ट पर पार्षद व उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Read More: भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर बोला तीखा हमला, स्मार्ट सिटी योजना को बताया जनता के साथ धोखा