
Councilor sabotage in UIT office with supporters
कोटा के महावीर नगर थाना क्षेत्र स्थित नगर विकास न्यास के बिजली विभाग साइट दफ्तर में पार्षद आरडी वर्मा व उनके समर्थकों ने तोडफ़ोड़ कर दी। पार्षद और उनके समर्थकों ने साइट दफ्तर में मौजूद ठेकेदार के कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की भी की। बिजली विभाग कर्मचारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने पार्षद समेत कई जनों के खिलाफ सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है।
दफ्तर में उतारा स्ट्रीट लाइट का गुस्सा
यूआईटी के साइट दफ्तर में तोडफ़ोड़ करने वालों का कहना था कि रात में रंगबाड़ी क्षेत्र की रोड लाइटें बंद रहती हैं। कई बार शिकायतें करने के बाद भी इस ओर न्यास ध्यान नहीं दे रहा था, इसलिए यह करना पड़ा। यहां लोगों ने कार्यालय में रखी ट्यूब लाइटें तोड़ दी और अन्य सामान को इधर-उधर फेंक दिया। वहीं न्यास के विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि उन्हें लाइटें बंद होने की शिकायत नहीं मिली। यदि उन्हें सूचना होती तो वे दुरुस्त करवा देते।
पार्षद के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
महावीर नगर थानाधिकारी ताराचंद ने बताया कि न्यास के बिजली विभाग कर्मचारी बी के पारीक और ठेकेदार के कर्मचारी त्रिलोकीनाथ व उमेश ने शाम को मामले को लेकर रिपोर्ट दी है। इसमें उन्होंने बताया कि वे दफ्तर में बैठे हुए थ, तभी पार्षद आरडी वर्मा अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ आए। कार्यालय में लगी 20-25 एलईडी लाइटें तोड़ दी और 7-8 लाइटें चोरी कर ले गए। साथ ही ठेकेदार के कर्मचारी त्रिलोकीनाथ व उमेश के साथ धक्का-मुक्की की। रिपोर्ट पर पार्षद व उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
Updated on:
28 Nov 2017 11:52 am
Published on:
28 Nov 2017 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
