
एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग की स्ट्रे वैकन्सी राउंड की काउंसलिंग शुरू
एमसीसी ने अपने आधिकारिक पोर्टल पर अखिल भारतीय कोटे की एमबीबीएस, बीडीएस सीट मैट्रिक्स शुक्रवार दोपहर जारी कर दी। साथ ही, ऑल इंडिया ऑनलाइन स्ट्रे वैकन्सी राउंड काउंसलिंग भी शुरू हो गई। कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि काउंसलिंग क्लियर वैकन्सी सीट मैट्रिक्स कैटेगरी के अनुसार एमबीबीएस की सरकारी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज की 872 एमबीबीएस सीटें तथा डेंटल कॉलेज की 272 बीडीएस सीटों की घोषणा की गई है।इसमें एआईआईएमएस (एम्स) की 27 एमबीबीएस की सीटें भी शामिल हैं तथा डीम्ड क्षेत्र के मेडिकल कॉलेजों की एमबीबीएस 680 सीटें, जिसमें एनआरआई कोटे की अतिरिक्त 41 एमबीबीएस सीटें, डीम्ड क्षेत्र के डेंटल कॉलेजों की बीडीएस की 285 सीटें, एनआरआई कोटे की अतिरिक्त 76 सीटें भी शामिल हैं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी की आंतरिक कोटा क्लियर वैकन्सी सीट के तहत 2 एमबीबीएस, 8 डेंटल सीट्स, इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी की 10 डेंटल सीट्स भी इसी काउंसलिंग के माध्यम से भरी जाएंगी। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की एमबीबीएस की 1, 15 डेंटल सीट्स, अलीगढ़ मुस्लिम विवि की 3 एमबीबीएस, 3 डेंटल सीटें उपलब्ध हैं। जिप्मेर कराईकल कैंपस की 13 एमबीबीएस सीट्स उपलब्ध है।इसी प्रकार ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज की 2 एमबीबीएस सीट्स जो कि ईएसआईसी कार्ड होल्डर्स के बच्चों के लिए आरक्षित हैं, वो भी इसी काउंसलिंग के माध्यम से भरी जाएंगी। बीएससी नर्सिंग ऑनर्स की अखिल भारतीय कोटे में 100 सीट्स भी इसी काउंसलिंग के माध्यम से भरी जाएंगी। मिश्रा ने बताया कि सीट मैट्रिक्स जारी करने के साथ च्वाॅइस फिलिंग का प्रोसेस भी शुरू हो गया। यह 22 से 24 सितंबर तक चलेगा। स्ट्रे वैकन्सी राउंड के सीट अलॉटमेंट की सूचना 26 सितम्बर को जारी की जाएगी। अलॉटमेंट जारी होने के बाद विद्यार्थियों को 27 से 30 सितंबर के मध्य अलॉटेड मेडिकल कॉलेज में ओरिजिनल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थिति देनी होगी।
ये सीटें रही खाली
एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग की कुल 2454 सीटें रिक्त हैं। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया राजस्थान की बात करें तो सेंट्रल कोटा के तहत राजस्थान में 121 एमबीबीएस सीटें रिक्त हैं।
Published on:
22 Sept 2023 11:50 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
