
Court Notice to District Collector and Mayor
नयापुरा स्थित उम्मेद पार्क का सौंन्दर्यीकरण व रखरखाव की मांग को लेकर पेश जनहित याचिका पर अदालत ने गुरुवार को जिला कलक्टर व महापौर समेत 4 जनों को नोटिस जारी किए हैं।
एडवोकेट कमलचंद गुप्ता, वीरेन्द्र कुमार सक्सेना, उमेश कुमार सक्सेना व श्रीनाथ शर्मा की ओर से जिला कलक्टर, महापौर, निगम आयुक्त व न्यास सचिव के खिलाफ स्थायी लोक अदालत में याचिका पेश की। इसमें कहा कि शहर के बीच नयापुरा में स्थित उम्मेद पार्क में कई तरह के फूलदार व सुगंधित पौधे थे, लेकिन न्यास व निगम की अनदेखी व लापरवाही के चलते सारे पौधे उजड़ गए। रखरखाव नहीं होने से पार्क की दशा भी खराब हो रही है।
शहर के अन्य पार्कों के सौन्दर्यीकरण पर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, जबकि उम्मेद पार्क की अनदेखी की जा रही है। पार्क का सौन्दर्यीकरण व रखरखाव के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जाए। अदालत ने याचिका स्वीकार करते हुए सभी को नोटिस जारी कर 3 अगस्त को जवाब देने को कहा है।
Published on:
06 Jul 2017 10:14 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
