scriptभारतीय रेलवे: कोविड से नहीं मानी हार, माल ढुलाई में इजाफा बरकरार | Covid did not accept defeat, increase in freight continues | Patrika News
कोटा

भारतीय रेलवे: कोविड से नहीं मानी हार, माल ढुलाई में इजाफा बरकरार

भारतीय रेलवे ने कोविड-19 के समय का उपयोग चौतरफा दक्षता और प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए किया है। इसके साथ ही माल परिवहन में इजाफा हुआ है। इससे आय भी बढ़ी है।

कोटाDec 06, 2020 / 12:42 pm

Jaggo Singh Dhaker

goods_train.jpg

भारतीय रेलवे उत्तर प्रदेश के किसानों की उपज देश की बड़ी मंडियों तक पहुंचाएगा

कोटा. कोविड के कारण उपजे विपरीत हालत में भी भारतीय रेलवे का नवंबर 2020 के महीने में माल लदान पिछले वर्ष की लोडिंग और इसी अवधि के लिए कमाई के आकंड़े को पार कर गया है।
नवंबर 2020 के महीने में भारतीय रेलवे का लोड 109.68 मिलियन टन था, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की लोडिंग (100.96 मिलियन टन) की तुलना में 9 प्रतिशत अधिक है। इस अवधि में भारतीय रेलवे ने माल ढुलाई से 10657.66 करोड़ रुपए की कमाई की जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की कमाई (10207.87 करोड़ रुपए) की कमाई की तुलना में 449.79 करोड़ रुपए यानी 4 प्रतिशत अधिक है।
रेलवे के जरिए माल यातायात को बढ़ावा देने के लिए रेल मंत्रालय द्वारा माल लदान से जुड़े व्यापारियों को आकर्षित करने के लिए कई प्रोत्साहन योजनाएं लागू की गई हैं। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में भी कोविड के दौरान माल लदान से आय में पिछले साल के इसी माह की तुलना में नवंबर माह में ज्यादा आय हुई है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि कोटा मंडल में इस साल अकेले नवम्बर 2020 के महीने में 73 करोड़ 17 लाख रुपए का राजस्व अर्जित किया। यह राजस्व पिछले साल के नवम्बर 2019 के राजस्व 52 करोड़ 29 लाख की तुलना में लगभग 40 प्रतिशत अधिक है। नवम्बर माह में इस साल 287 रैक में 7 लाख 10 हजार 494 टन माल लदान किया गया, जबकि पिछले साल नवम्बर 2019 में केवल 220 रैक में 5 लाख 49 हजार 44 टन माल का लदान किया गया था। इस साल नवम्बर 2020 में 25 प्रतिशत अधिक रैक लदान किए गए।
यह देश की स्थिति
नवंबर 2020 के महीने में भारतीय रेलवे की लदान 109.68 मिलियन टन रहा। जिसमें 48.48 मिलियन टन कोयला,13.77 मिलियन टन लौह अयस्क, 5.1 मिलियन टन खाद्यान्न, 5.41 मिलियन टन उर्वरक और 6.62 मिलियन टन सीमेंट शामिल है।
इस अवधि के दौरान नवंबर 2020 में प्रतिदिन औसत वैगन लोडिंग 58,726 हैं।
त्योहार की छुट्टियों और चक्रवात केबावजूद भारतीय रेलवे ने पिछले तीन महीनों में लगातार आर्थिक सुधार का सुझाव देते हुए माल ढुलाई में प्रभावशाली आंकड़े दर्ज करना जारी रखा है।

Home / Kota / भारतीय रेलवे: कोविड से नहीं मानी हार, माल ढुलाई में इजाफा बरकरार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो