29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Crime News: अंतरराज्जीय शातिर कार चोर गिरफ्तार, चोरी की 6 कारें बरामद

भीमगंजमंडी थाना पुलिस ने अंतरराज्जीय शातिर कार चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 6 कारें जब्त की है।

Google source verification

भीमगंजमंडी थाना पुलिस ने अंतरराज्जीय शातिर कार चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 6 कारें जब्त की है।

चोरी की 6 कारें जब्त

एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि पिछले कुछ माह से कार चोरी की लगातार घटनाएं बढ़ रही थी। घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए भीमगंजमंडी थानाधिकारी रामकिशन गोदारा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने पिछले 10 सालों के एक दर्जन से ज्यादा चालानशुदा अपराधियों, संदिग्ध लोगों से पूछताछ व चोरी की वारदाता के घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुजेट के आधार पर टोंक के कोतवाली थाना हाल माला रोड भीमगंजमंडी निवासी इस्लाम उर्फ असलम उर्फ बग्गा (37) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 6 कारें जब्त की है जिसमें 5 कारें कोटा शहर व 1 कार बूंदी से चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है। आरोपी से कार चोरी की अन्य वारदातें खुलने की सम्भावना है।

यहां से चुराई कारें

थानाधिकारी गोदारा ने बताया कि थाना क्षेत्र में 15 जनवरी 2024 को भीमगंजमंडी पोस्ट ऑफिस रोड नानक पैलेस से, 10 फरवरी 2024 को खेड़ली फाटक सुभाष कॉलोनी, 7 जून 2024 को खेड़ली फाटक सुभाष कॉलोनी से कार चुराई। आरोपी ने पिछले वर्ष 31 मार्च 2023 को नयापुरा क्षेत्र, 28 नवम्बर 2023 को नांता व 4 दिसम्बर 2023 को बंदी सदर थाना क्षेत्र से कार चुराई। पुलिस ने इन सभी कारों को बरामद कर लिया।

अय्याशी व विलासिता पूर्ण जीवन जीने के लिए चुराता था कारें

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे शराब पीना, मौज-मस्ती व अय्याशी करने व विलासिता पूर्ण जीवन जीने के लिए केवल पुरानी अल्टो कार चुराता था क्योंकि गांवों में इसकी काफी डिमांड है। सुनसान जगह या सडक़ों पर रैकी कर मौका मिलते ही कार का लॉक खोलकर चोरी करता था। कार बेचने से पहले कार के चेसिस नम्बर घिसकर मिटा देता था।