25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा संभाग में 3.66 लाख हैक्टेयर में फसल खराबा

कोटा में अतिवृष्टि से फसल खराबे का जायजा लेने मंगलवार को आयुक्त कृषि डॉ. ओमप्रकाश कोटा पहुंचे। उन्होंने कृषि अधिकारियों व कृषि पर्यवेक्षकों के साथ बूंदी जिले में अतिवृष्टि से फसल खराबे का जायजा लिया।

2 min read
Google source verification
आयुक्त कृषि डॉ. ओमप्रकाश ने अतिवृष्टि क्षेत्रों का किया दौरा

कोटा संभाग में 3.66 लाख हैक्टेयर में फसल खराबा

कोटा. कोटा में अतिवृष्टि से फसल खराबे का जायजा लेने मंगलवार को आयुक्त कृषि डॉ. ओमप्रकाश कोटा पहुंचे। उन्होंने कृषि अधिकारियों व कृषि पर्यवेक्षकों के साथ बूंदी जिले में अतिवृष्टि से फसल खराबे का जायजा लिया। दौरे के बाद आयुक्त कृषि की अध्यक्षता में संभागीय आयुक्त, चारों जिलों के कलक्टर एवं कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आयुक्त कृषि ने सभी को समय पर कृषकों का आवेदन करवाने, उनके खेतों का निर्धारित कमेटी द्वारा सर्वे करवाने एवं खराबे का मुआवजा प्रक्रिया का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक खराबे वाले कृषकों को राहत देने के निर्देश दिए।

Read More: कोटा मंडी भाव 10 अगस्त : सोयाबीन व सरसों में मंदी रही

इन गांवों का किया दौरा
आयुक्त कृषि डॉ. ओमप्रकाश ने बूंदी जिले की केशवरायपाटन तहसील के रंगराजपुरा, अरनेठा, कापरेन, कोडक्या, नोताड़ा, देईखेड़ा, लबान सहित अन्य गावों का दौरा कर अतिवृष्टि से फसल खराबे का जायजा लिया। इस दौरान संयुक्त निदेशक कृषि डॉ. रामवतार शर्मा, उपनिदेशक कृषि बूंदी रमेश चन्द जैन, जिला विस्तार अधिकरी राधाकृष्ण शर्मा साथ रहे। बुधवार को आयुक्त कृषि सांगोद, कनवास, पीपल्दा व दीगोद तहसील का दौरा कर खराबे का जायजा लेंगे।
इधर, अतिरिक्त निदेशक कृषि एचएस मीणा ने दूसरे दिन सुल्तानपुर जिला विस्तार अधिकारी तनोज चौधरी के साथ पीपल्दा व दीगोद तहसीलों में फसल खराबे का जायजा लिया।

कोटा सम्भाग में 3.66 लाख हैक्टेयर फसल खराबा
संयुक्त निदेशक कृषि डॉ. रामवतार शर्मा ने बताया कि सम्भाग में खरीफ फसल की बुवाई 10 लाख 42 हजार 503 हैक्टेयर में हुई थी। जिसमें 6 लाख 38 हजार 421 हैक्टेयर में सोयाबीन, 1 लाख 70 हजार 165 हैक्टेयर में उड़द, 89 हजार 771 हैक्टेयर में मक्का आदि फसलों की बुवाई हुई थी। अतिवृष्टि के कारण धान के अलावा सोयाबीन, उड़द व मक्का की फसलों में सर्वाधिक खराबा हुआ है। वर्तमान आंकड़ों के अनुसार सम्भाग में सोयाबीन 2 लाख 14 हजार 321 हैक्टेयर, उड़द 93 हजार 636 हैक्टेयर में अतिवृष्टि से खराबा हुआ है। फसल खराबे के पूर्ण सर्वे के लिए कृषि विभाग व प्रशासन की टीमें आकलन में जुटी हुई है।

फसल खराबे की यहां दें जानकारी
आयुक्त कृषि डॉ. ओमप्रकाश ने बतया कि अतिवृष्टि से हुए फसल खराबे की सूचना तुरन्त जिले की अधिसूचित बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर पर 72 घण्टों के अन्दर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाएं। बून्दी जिले के किसान बीमा कम्पनी के टॉल फ्री नम्बर 8002664141, कोटा जिले के किसान टॉल फ्री नम्बर 18002095959, बारां जिले के कृषक टॉल फ्री नम्बर 18004196116 एवं झालावाड़ जिले के कृषक टॉल फ्री नम्बर 18001021111 पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।