पिछले 6 माह से जी तोड़ मेहनत के बाद किसान की थाली में निवाला आया लेकिन उस निवाले को भी कुदरत ने छीन लिया। कोटा सम्भाग में पिछले तीन दिनों से बेमौसम बारिश से लाखों किसानों की ख्रेत में पड़ी फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। कोटा, बूंदी, झालावाड़ व बारां जिले में भारी बारिश से खेत पानी से लबालब हो गए। सोयाबीन व मक्का की खेत में कटी पड़ी फसलें पानी में डूब गई। खरीफ फसल की बुवाई से ही किसानों के सामने बारिश ने कई बार परेशानी खड़ी की। अब मेहनत का फल हाथ में आने वाला ही था कि बारिश ने उसे भी पानी में बहा दिया। कोटा जिले के इटावा क्षेत्र, झालावाड़ जिले के अधिकांश क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अभी 10 अक्टूबर तक कोटा सम्भाग में भारी बारिश की चेतवानी है। बारिश से सम्भाग में किसानों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।