
ट्रक में दौड़ा करंट , टायर फटे, कूदकर बचाई जान
बूढ़ादीत कोटड़ादीप सिंह गांव के पास हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ट्रक में करंट दौड़ गया। ट्रक में सवार लोगों ने कूदकर जान बचाई। वहीं, ट्रक के टायर जलकर खाक हो गए। जानकारी के अनुसार नौनेरा डेम के निर्माण कार्य में लगा ट्रक निर्माण सामग्री खाली कर शाम 6 बजे बूढ़ादीत की ओर लौट रहा था। इसी दौरान कोटड़ादीप सिंह गांव के पास गुजर रही 11 केवी लाइन को ट्रक छू गया। इससे ट्रक में करंट दौड़ गया और टायरों में आग लग गई। चालक व परिचालक ने समय रहते ट्रक से कूदकर जान बचाई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर डेम के निर्माण में लगा पानी का टैंकर मौके पर पहुंचा और आधो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में विद्युत तार झूल रहे हैं। पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी है। विद्युत निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को लिखित व मौखिक में शिकायत देकर तारों को ऊंचा करवाने का आग्रह किया लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
हमले का तीसरा आरोपी गिरफ्तार
सुल्तानपुर. प्राणघातक हमले के मामले में फरार चल रहा आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एसएचओ प्रहलाद मेघवाल ने बताया कि तलाईपाड़ा निवासी गुरुदीप सिंह ने 10 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि सुल्तानपुर निवासी सोहन सिंह पर कस्बेवासी भैरूलाल धाकड़, जोधराज गुर्जर व भंवरलाल गुर्जर ने कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर गंभीर घायल कर दिया। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को 12 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था। तीसरा आरोपी भंवरलाल गुर्जर फरार हो गया था जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया।
Published on:
25 Jan 2019 07:18 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
