राज्य सरकार एक तरफ बिजली उपभोक्ताओं को राहत दे रही है। वहीं, दूसरी तरफ वित्तीय वर्ष का समापन नजदीक आने पर जयपुर डिस्कॉम सक्रिय हो गया। बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। शहरी क्षेत्रों में सरकारी विभागों पर बकाया राशि होने पर विद्युत कनेक्शन काटना शुरू कर दिया है।
कोटा. राज्य सरकार एक तरफ बिजली उपभोक्ताओं को राहत दे रही है। वहीं, दूसरी तरफ वित्तीय वर्ष का समापन नजदीक आने पर जयपुर डिस्कॉम सक्रिय हो गया। बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। शहरी क्षेत्रों में सरकारी विभागों पर बकाया राशि होने पर विद्युत कनेक्शन काटना शुरू कर दिया है। विभाग ने शहरी क्षेत्र में आने वाले पांच रोड के विद्युत कनेक्शन काट दिए है। इससे इन रास्तों पर अंधेरा पसर गया है। इससे आमजन को इन रास्तों से निकलना मुश्किल हो गया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी खेतों पर लगे विद्युत निगम धड़ाधड़ ट्रांसफार्मर उतारना शुरू कर दिया है। जयपुर डिस्कॉम ने नगर निगम पर डेढ़ करोड़ की राशि बकाया होने पर नगर निगम सीमा में आने वाले रोड धाकड़खेड़ी, कैथून रोड, बंधा धर्मपुरा रोड, रावतभाटा रोड, देवनारायण योजना के आसपास के विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर दिए।
सहायक अभियंता कोटा ग्रामीण आशीष जौहरी ने बताया कि कोटा ग्रामीण क्षेत्र में दसलाना, ताथेड़, मंडाना, रानुपर क्षेत्र में किसानों के कृषि कनेक्शन पर 32 लाख बकाया था। उनके 25 ट्रांसफार्मर उतार दिए है। उन्होंने बताया कि सरकारी विभागों व किसानों को समय-समय नोटिस जारी कर बकाया राशि जमा करवाने के लिए कहा गया था, लेकिन इन्होंने बकाया राशि जमा नहीं करवाई। ऐसे में उच्च अधिकारियों से अनुमति लेकर इनके कनेक्शन काटे गए है। यदि सरकारी विभाग व किसान अपनी बकाया राशि जमा करवाते है तो इनके कनेक्शन वापस जोड़ दि जाएंगे।