21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

imd Alert: हाड़ौती व मध्यप्रदेश में तेज बारिश से पार्वती व चम्बल नदी उफनी, राजस्थान व मध्यप्रदेश के बीच सम्पर्क कटा

हाड़ौती व मध्यप्रदेश में शनिवार को तेज बारिश होने से नदियां उफान पर है। मध्यप्रदेश में बारिश के चलते कोटा जिले के खातौली क्षेत्र में पार्वती व चम्बल उफान पर आ गई। खातौली में पार्वती पुल पर आधा फीट पानी आने के बाद राजस्थान व मध्यप्रदेश के बीच सम्पर्क कट गया। स्टेट हाइवे 70 कोटा- श्योपुर - ग्वालियर मार्ग अवरुद्ध हो गया।

Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Jul 23, 2023

कोटा. हाड़ौती व मध्यप्रदेश में शनिवार को तेज बारिश होने से नदियां उफान पर है। मध्यप्रदेश में बारिश के चलते कोटा जिले के खातौली क्षेत्र में पार्वती व चम्बल उफान पर आ गई। खातौली में पार्वती पुल पर आधा फीट पानी आने के बाद राजस्थान व मध्यप्रदेश के बीच सम्पर्क कट गया। स्टेट हाइवे 70 कोटा- श्योपुर – ग्वालियर मार्ग अवरुद्ध हो गया। खातौली पुलिस ने एहतियात के तौर पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया। पुलिस तैनात कर दी गई। वहीं, चम्बल में झरेर पुलिया भी करीब दो फीट से अधिक पानी की चादर चलने से बारां- सवाईमाधोपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया। मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नदियों में लगातार पानी की आवक बनी हुई है।

टापू में फंस चरवाहे
बारां जिले में बारां तहसील क्षेत्र के कोटडी सुण्डा गांव निवासी चरवाहा भेरूपुरा चौकी क्षेत्र स्थित पार्वती नदी में टापू पर फंसा हुआ है। वहीं दो चरवाहे किशनगंज तहसील क्षेत्र के अमलावदा में फंसे हुए हैं। कोटडी सुंडा में अभी रेस्क्यू टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू शुरू हो किया है। वही किशनगंज क्षेत्र में रात को ही रेस्क्यू की टीम पहुंच गई थी। जिन्होंने सुबह कार्रवाई शुरू की। कोटड़ी सुण्डा में गौरीशंकर पुत्र अमरलाल उम्र 45 वर्ष निवासी कोटड़ी सुंडा, पार्वती नदी के बीच सुंडी पर है, जो अकेला है।