कोटा. स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से रविवार को साइकिल रैली आयोजित की गई।साइकिल रैली की शुरुआत कॉमर्स कॉलेज चौराहे से हुई जो तलवंडी, केशवपुरा चौराहा, जीएडी सर्किल से होते हुए नयागांव िस्थत टोल प्लाजा पर सम्पन्न हुई।रेली के बाद उर्जा मंत्री हीरा लाल नागर के अतिथ्य में एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत पैाधारोपाण किया व स्वच्छता की शपथ दिलाई।