29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: कोटा में दिखा साइक्लिंग का जुनून, 50 किमी तक दौड़ाई साइकिल, जीते चांदी के सिक्के

कोटा. साइक्लोट्रोट्स क्लब की ओर से रविवार को नयागांव में साइक्लोट्रोट्स फ्रीडम रेस का आयोजन किया गया। इसमें 50 और 25 किलोमीटर की साइकिल रेस हुई।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Aug 13, 2017

Cyclotrots Freedom Race Organized in Kota

कोटा. साइक्लोट्रोट्स क्लब की ओर से रविवार को नयागांव में साइक्लोट्रोट्स फ्रीडम रेस का आयोजन किया गया। इसमें 50 और 25 किलोमीटर की साइकिल रेस हुई।

कोटा. साइक्लोट्रोट्स क्लब की ओर से रविवार को नयागांव में साइक्लोट्रोट्स फ्रीडम रेस का आयोजन किया गया। इसमें 50 और 25 किलोमीटर की साइकिल रेस हुई। रेस नयागांव स्थित निजी कॉलेज से रवाना होकर हैंगिंग ब्रिज, बोरखंडी होकर वापस नयागांव में समाप्त हुई। इसमें महिलाओं ने भी भाग लिया।

50 किलोमीटर की रेस में 53 तथा 25 किलोमीटर की रेस में 83 प्रतिभागी शामिल हुए। इनमें 11 महिलाएं भी शामिल हैं। रेस के रास्ते में मार्गसूचक के साथ-साथ पानी की भी व्यवस्था की गई और दो एंबुलेंस मौजूद रही। रेस के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए गए।

इसमें 50 किलोमीटर की रेस जीतने पर साइकिल तथा 40 ग्राम चांदी का सिक्का वहीं दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वालों को 30 व 20 ग्राम चांदी का सिक्का दिया गया।

इसी तरह 25 किलोमीटर की रेस जीतने वाले को साइकिल तथा 40 ग्राम चांदी का सिक्का दिया गया। इसके अलावा दूसरे स्थान पर रहने वाले को 30 ग्राम चांदी का सिक्का तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले को 20 ग्राम चांदी का सिक्का पुरस्कार में दिया गया।

Read More:

6 लोगों की मौत से रो उठा कोटा का भोई मौहल्‍ला

सुबह 5 बजे से ही प्रतिभागी और आमजन पहुंचना शुरू हो गए।साइक्लोट्रोट्स के सदस्य राजेश शर्मा ने बताया कि जल्द ही राजस्थान स्तर का आयोजन कोटा में करेंगे। इसके पीछे उद्देश्य शहरवासियों में साइक्लिंग के प्रति जुनून पैदा करना है। शहरवासी अपने छोटे-छोटे काम साइकिल चलाकर करें, इससे न केवल ईंधन की बचत होगी, पर्यावरण प्रदूषित होने से बचेगा वरन सबसे बड़ा लाभ शहरवासियों को स्वास्थ्य लाभ होगा। जो लोग दैनिक दिनचर्या में व्यायाम को समय नहीं दे पाते, वे साइक्लिंग के जरिए स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए बड़ा बदलाव कर सकते हैं।

Read More:

अपने हिस्‍से की आजादी मांगने सडक पर उतरी आधी आबादी

ये रहे परिणाम

50 किलोमीटर रेस में पहले स्थान पर नितिन सैनी रहे, जिन्होंने 1 घंटा 45 मिनट में रेस पूरी की। दूसरे नम्बर पर रितेश जोशी रहे जिन्होंने 1 घंटा 46 मिनट लिए तथा तीसरे नम्बर पर मृगेश गुप्ता रहे जिन्होंने 1 घंटा 47 मिनट में रेस पूरी की। इसी तरह 25 किलोमीटर की रेस में पहले स्थान पर सिद्धार्थ मित्तल रहे जिन्होंने 58 मिनट में रेस पूरी की। दूसरे स्थान पर रहने वाले सिद्धार्थ सेठी ने 59 मिनट में रेस पूरी की तथा तीसरे स्थान पर सैय्यद जावेद हुसैन ने 59 मिनट 30 सैकेण्ड में रेस पूरी की।

Read More:

डि‍‍जीटल पथ पर दौडेगा रेलवे

संबंधित खबरें

तीन चालक 50 पार

इस रेस में 50 किलोमीटर साइकिल चलाने वालों में तीन प्रतिभागी 50 वर्ष से अधिक आयु के रहे। इसमें अक्षय पारीक 62 वर्ष, आर पी पंचौली 57 और रोहिताश्व शृंगी 55 वर्ष शामिल थे। इसके अलावा पंकज सेठी के परिवार से पांच सदस्यों ने रेस में भाग लिया। इसमें सिद्धार्थ सेठी ने 25 किमी में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

Story Loader